कर्नाटक में 19 साल की लड़की ने असहनीय पीरियड दर्द से परेशान होकर की सुसाइड, समाज के लिए चेतावनी

वो दर्द, जिसे लोग अक्सर नॉर्मल कहकर टाल देते हैं, किसी की पूरी जिंदगी से भी भारी पड़ सकता है. हाल ही में सामने आई 19 साल की एक लड़की की चुप्पी भरी जंग की दिल दहला देने वाली कहानी यही बयां करती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

कर्नाटक: कभी-कभी दर्द सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि इंसान की पूरी जिंदगी को तोड़ देता है. कर्नाटक से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने समाज को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है. नौकरी और बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर निकली एक 19 साल की युवती असहनीय पेट और पीरियड के दर्द से इतनी टूट गई कि उसने जिंदगी से ही हार मान ली.

यह सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि उस खामोश पीड़ा की कहानी है, जिस पर आज भी खुलकर बात नहीं होती. सपनों और जिम्मेदारियों के बीच जी रही यह लड़की ऐसे दर्द से जूझ रही थी, जिसे न तो ठीक से समझा गया और न ही समय पर मदद मिल सकी.

गांव में पसरा मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

यह मामला कर्नाटक के तुमकुरु जिले के ब्याठा गांव से सामने आया है. 19 साल की कीर्तना की मौत की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया. मूल रूप से कलाबुरगी के सलहल्लि की रहने वाली कीर्तना करीब दो महीने पहले नौकरी की तलाश में अपने मामा के घर आई थी. काम नहीं मिलने के कारण वह वहीं रह रही थी. किसी को अंदाजा नहीं था कि वह अंदर ही अंदर इतनी बड़ी जंग लड़ रही है.

असहनीय दर्द से जूझ रही थी कीर्तना

परिजनों के अनुसार, कीर्तना लंबे समय से पेट और पीरियड से जुड़े गंभीर दर्द से परेशान थी. यह दर्द कई बार इतना बढ़ जाता था कि वह सामान्य दिनचर्या भी नहीं निभा पाती थी. हादसे वाले दिन घर पर कोई मौजूद नहीं था. अकेलेपन और असहनीय तकलीफ के बीच उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. इस खबर के बाद परिवार सदमे में है.

पुलिस जांच में जुटी

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.

समाज के लिए एक बड़ा सवाल

यह घटना केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है. महिलाओं के स्वास्थ्य, खासकर पीरियड और पेट से जुड़े दर्द को अक्सर सामान्य मानकर नजरअंदाज कर दिया जाता है. यह मामला दिखाता है कि ऐसी तकलीफें कितनी गंभीर और जानलेवा हो सकती हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag