भाई को आखिरी कॉल, चीखें और फोन का कट जाना....कितने भयावह थे काजल की मौत से पहले के वो पांच मिनट

दिल्ली पुलिस की SWAT कमांडो काजल पर पति ने घरेलू विवाद में हमला किया. भाई को आखिरी फोन के बाद वह ब्रेन डेड घोषित हुईं और बाद में मौत हो गई. आरोपी पति गिरफ्तार है, केस हत्या में बदला गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल के जीवन के अंतिम पल बेहद डरावने और दर्दनाक थे. भाई को किया गया आखिरी फोन, मदद की गुहार, चीखें, अचानक कॉल का कट जाना और फिर कुछ मिनटों बाद पति द्वारा हत्या की बात स्वीकार करना. इन सबने एक पूरे परिवार की दुनिया उजाड़ दी. यह दिल दहला देने वाली घटना पिछले सप्ताह सामने आई, जब महिला पुलिसकर्मी पर उसके पति ने बेरहमी से हमला किया.

लोहे के डंबल से हमला

27 वर्षीय महिला कांस्टेबल काजल के पति ने लोहे के डंबल से हमला किया. काजल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की SWAT यूनिट में कमांडो के रूप में तैनात थीं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका मोर स्थित घर में घरेलू विवाद के दौरान आरोपी ने काजल का सिर दरवाजे के फ्रेम पर भी पटका, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.

भाई को फोन कर मांगी मदद

घटना की रात काजल के पति अंकुर ने उनके भाई निखिल को फोन किया. घरेलू विवाद और दहेज को लेकर हुए झगड़े के बीच काजल ने खुद फोन लेकर अपने भाई को पूरी बात समझाने की कोशिश की. लेकिन बातचीत के दौरान माहौल और बिगड़ गया. निखिल के मुताबिक, अंकुर ने अचानक फोन छीन लिया, बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा और धमकी दी कि वह काजल को जान से मार देगा. इसके बाद फोन पर काजल की चीखें सुनाई दीं और कुछ ही क्षणों में कॉल कट गई.

हत्या कबूल करने का कॉल

करीब पांच मिनट बाद अंकुर ने दोबारा निखिल को फोन किया और कहा कि उसने उसकी बहन की हत्या कर दी है. उसने निखिल से यह भी कहा कि वह आकर शव ले जाए. आधी रात के करीब जब निखिल दिल्ली पहुंचे, तब तक काजल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया.

कई दिनों तक मौत से जंग

काजल को पहले द्वारका के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में 25 जनवरी को उन्हें गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. तमाम प्रयासों के बावजूद मंगलवार सुबह करीब छह बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.

कौन थीं काजल

हरियाणा के गनौर की रहने वाली काजल ने 2022 में दिल्ली पुलिस जॉइन की थी. कठिन प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्पेशल सेल की SWAT यूनिट में तैनाती मिली थी. वह एक प्रशिक्षित कमांडो थीं. उनके भाई निखिल भी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं और पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित ACP कार्यालय में तैनात हैं.

प्रेम विवाह और डेढ़ साल का बेटा

पुलिस के अनुसार, काजल और अंकुर ने नवंबर 2023 में प्रेम विवाह किया था. दंपति का एक डेढ़ साल का बेटा भी है. बाहर से सामान्य दिखने वाले इस रिश्ते के भीतर घरेलू हिंसा और तनाव की परतें छिपी थीं.

आरोपी गिरफ्तार, मामला हत्या में बदला

पुलिस ने घटना की रात ही अंकुर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था और पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. विशेष पुलिस आयुक्त मधु तिवारी के अनुसार, काजल की मौत के बाद अब केस को हत्या की धारा में बदल दिया गया है. आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag