score Card

हिमाचल घूमने आए विदेशी पर्यटक ने झरने के पास किया ऐसा काम... अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई Video

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक विदेशी पर्यटक द्वारा झरने के पास फैला कचरा उठाने का वीडियो वायरल हो गया है. यह दृश्य लोगों के बीच नागरिक जिम्मेदारी को लेकर चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो पर प्रतिक्रियाओं में भारतीय पर्यटकों की लापरवाही और "चलता है" रवैये की आलोचना हुई. लोग मानते हैं कि जब तक सोच नहीं बदलेगी, तब तक सफाई सिर्फ एक सपना ही बनी रहेगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरे देश में नागरिक जिम्मेदारी पर नया संवाद शुरू कर दिया है. इस वीडियो में एक विदेशी पर्यटक झरने के किनारे फैले प्लास्टिक के रैपर और अन्य कचरा अपने हाथों से उठा रहा है. यह कचरा संभवतः वहां घूमने आए भारतीय पर्यटकों ने छोड़ा था. वीडियो में वह विदेशी व्यक्ति कहता है कि अगर उसे मौका मिले तो वह लोगों से कचरा उठाने के लिए बात करने में कोई हिचकिचाहट नहीं करेगा. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर निकिल सैनी नामक यूजर ने साझा किया है.

पर्यटकों की लापरवाही पर बढ़ती नाराजगी

निकिल सैनी ने वीडियो के साथ लिखा कि यह बहुत शर्मनाक है कि एक विदेशी पर्यटक प्रकृति की सुंदरता की इतनी चिंता करता है, जबकि हमारे स्थानीय पर्यटक इन खूबसूरत जगहों को बिना शर्मिंदगी के गंदा करते रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सरकार या प्रशासन को दोष देना सही नहीं है, असली बदलाव लोगों के सोच में आना जरूरी है, तभी हमारा देश साफ़-सुथरा बन सकेगा. वीडियो को अब तक 44 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसने लोगों के बीच सफाई और जिम्मेदारी को लेकर गहरी चिंता जगा दी है.

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपने विचार साझा किए और भारतीय पर्यटकों में नागरिक जिम्मेदारी की कमी पर निराशा जताई. एक यूजर ने लिखा कि हमें सोच में पीढ़ीगत बदलाव लाना होगा और बच्चों को शुरू से ही सिखाना होगा कि कचरा फैलाना गलत है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार देखा है कि लोग अपने बच्चों को गाड़ी से बाहर कचरा फेंकने को कहते हैं, जो नागरिक जागरूकता की कमी को दर्शाता है.

भारतीय पर्यटकों की बदनामी का कारण

एक अन्य यूजर ने इस मुद्दे पर लिखा कि भारतीय पर्यटकों की बदनामी सिर्फ नस्लभेद के कारण नहीं होती, बल्कि हमारे खराब व्यवहार और ‘चलता है’ वाले रवैये की वजह से भी होती है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि कचरा फैलाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए ताकि लोग सुधर सकें और सफाई का ध्यान रखें.

पार्कों में भी हो रही है लापरवाही

एक यूजर ने बताया कि उनके शहर के सुंदर और सुव्यवस्थित पार्कों में भी परिवार अपने बच्चों को कचरा फैलाने देते हैं, जबकि वहां साफ-सफाई के लिए कूड़ेदान मौजूद हैं. साथ ही बच्चे पार्क की छोटी-छोटी चीजें तोड़ देते हैं, लेकिन माता-पिता इस पर ध्यान नहीं देते. उन्होंने कहा कि वह खुद अब इस व्यवहार को नजरअंदाज नहीं कर सकते और कचरा उठाने लगे हैं. यह देखकर बहुत दुख होता है कि पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.

विदेशी पर्यटक की सराहना हो रही 

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उस विदेशी पर्यटक की बहुत सराहना की और कहा कि हमें भी उसकी तरह जागरूक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आसपास डस्टबिन नहीं है तो कचरा अपने पास रखना चाहिए, न कि कहीं भी फेंक देना चाहिए.

सोच में बदलाव ​​​​​​​जरूरी

अंत में लोग यह भी मानते हैं कि जब तक आम लोगों की सोच में बदलाव नहीं आएगा, तब तक देश को साफ रखना मुश्किल होगा. चाहे कितने भी नियम और कड़े कानून बन जाएं, तब भी अगर लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी तो सफाई केवल एक सपना ही रह जाएगी. यह वीडियो हम सबको याद दिलाता है कि देश को साफ रखने की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की भी है. हमें खुद से शुरुआत करनी होगी और अपनी आदतों को बदलकर स्वच्छता में योगदान देना होगा.

calender
25 July 2025, 04:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag