score Card

कम नहीं हो रहीं एयर इंडिया की मुश्किलें, जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 18 मिनट हवा में रहने के बाद वापस लौटी

जयपुर-मुंबई एयर इंडिया की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते 18 मिनट बाद लौटना पड़ा. हाल के हफ्तों में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानों में तकनीकी खामियां सामने आई हैं. सरकार के अनुसार, 2025 में अब तक 183 घटनाएं और पिछले पांच वर्षों में 541 तकनीकी गड़बड़ियां दर्ज की गईं हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जयपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा. विमान ने दोपहर 1:35 बजे उड़ान भरी थी और लगभग 18 मिनट हवा में रहने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार’ के अनुसार, उड़ान के दौरान किसी तकनीकी समस्या के चलते इसे 'डायवर्ट' घोषित किया गया.

लगातार बढ़ रही हैं एयर इंडिया की तकनीकी समस्याएं

पिछले कुछ हफ्तों में एयर इंडिया और उसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानों में तकनीकी खामी की खबरें सामने आई हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और समयबद्धता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. इन घटनाओं ने एयरलाइंस की संचालन व्यवस्था और रखरखाव प्रक्रियाओं की गुणवत्ता पर संदेह पैदा कर दिया है.

दिल्ली में उड़ान रद्द, यात्रियों को हुआ नुकसान

बुधवार को भी एक बड़ा मामला सामने आया जब लगभग 160 यात्रियों को लेकर मुंबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली से उड़ान ही नहीं भर सकी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भरने से पहले ही चालक दल ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तकनीकी समस्या का पता चलने पर उड़ान को रद्द कर दिया.

कालीकट-दोहा फ्लाइट को भी लौटना पड़ा

उसी दिन एक और घटना में कालीकट से दोहा के लिए रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 375 को भी तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ घंटों बाद वापस लौटना पड़ा. विमान में कुल 188 यात्री सवार थे. यह फ्लाइट सुबह 9:07 बजे रवाना हुई थी लेकिन तकनीकी खराबी सामने आने के बाद 11:12 बजे कालीकट एयरपोर्ट पर वापस लौट आई.

सरकारी आंकड़ों ने खोली पोल

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 2025 में 21 जुलाई तक देश की पांच प्रमुख एयरलाइनों ने कुल 183 तकनीकी गड़बड़ियों की रिपोर्ट दी है. इसमें अकेले एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुल 85 घटनाओं की जानकारी दी है.

पिछले पांच वर्षों में 541 तकनीकी समस्याएं

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में एयर इंडिया समूह की उड़ानों में कुल 541 तकनीकी खराबियों की सूचना दर्ज की गई है. यह संख्या दर्शाती है कि एयरलाइन में लंबे समय से रखरखाव और तकनीकी निरीक्षण को लेकर लापरवाही रही है.

calender
25 July 2025, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag