पुलिस के हाथ आए लूथरा ब्रदर्स, हाथ में हथकड़ी के साथ पहली तस्वीर आई सामने
गोवा के 'बिर्च बाय रोमियो' नाइटक्लब में 6 दिसंबर हुए हादसे के आरोपी क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा भाई थाईलैंड में पकड़े गए हैं. हाथ में हथकड़ी के साथ उनकी पहली तस्वीर सामने आई है.

गोवा के अरपोरा में 'बिर्च बाय रोमियो' नाइटक्लब में 6 दिसंबर को लगी आग ने 25 लोगों की जान ले ली. इस हादसे के मुख्य आरोपी क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा भाई थाईलैंड भाग गए थे. अब थाईलैंड पुलिस ने फुकेट में उन्हें हिरासत में ले लिया है. हिरासत की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों भाई हाथ बंधे हुए और पुलिस के घेरे में नजर आ रहे हैं.
हादसे के बाद दोनों भाई भाग गए विदेश
आग लगने के कुछ घंटों बाद ही लूथरा ब्रदर्स दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट लेकर थाईलैंड चले गए. जांच में पता चला कि जब फायर ब्रिगेड क्लब में आग बुझा रही थी, उसी समय दोनों भाई टिकट बुक कर लिए थे.
उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस और इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी हुआ. जिसके बाद आज थाईलैंड पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बता दें, गोवा पुलिस की टीम उन्हें भारत लाने थाईलैंड जा रही है. जल्द डिपोर्टेशन प्रक्रिया पूरी हो सकती है.
क्लब में थीं बड़ी लापरवाही
पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि क्लब में फायर सेफ्टी के बेसिक नियमों का पालन नहीं हुआ. कोई फायर अलार्म, एक्सटिंग्विशर या इमरजेंसी एग्जिट नहीं था, जिसके कारण लोग आग में फंसे रहे. इस हादसे के कारण 25 लोग अपनी जान गवा बैठे. दोनों भाइयों पर लापरवाही और जान जोखिम में डालने का आरोप है.
कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
भाइयों ने दिल्ली की कोर्ट में अग्रिम जमानत मांगी थी. उन्होंने कहा कि थाईलैंड बिजनेस मीटिंग के लिए गए थे, भागने का इरादा नहीं था. क्लब का रोजाना काम वे नहीं देखते थे. लेकिन कोर्ट ने राहत नहीं दी. अब भारत लौटकर उन्हें जांच का सामना करना पड़ेगा. यह मामला गोवा में नाइटक्लबों की सेफ्टी पर सवाल उठा रहा है.
जैसे ही नाइटक्लब का हादसा सामने आया, तुरंत सरकार ने एक्शन लेते हुए दोनों भाइयों के दूसरे अवैध क्लब पर एक्शन ले लिया. इनका दूसरा अवैध क्लब बुलडोजर से गिरा दिया गया है.


