score Card

लाल किले से सोने-हीरे से जड़ा 1 करोड़ का कलश चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

लाल किले के परिसर से बीते मंगलवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. यहां धार्मिक अनुष्ठान के दौरान अज्ञात चोर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का कीमती कलश लेकर फरार हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Kalash stolen from Red Fort: दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किले के परिसर से बीते मंगलवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. यहां चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के दौरान अज्ञात चोर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का कीमती कलश लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि कलश में लगभग 760 ग्राम सोना जड़ा था, जिसमें हीरे, माणिक और पन्ना जैसी बहुमूल्य धातुएं भी शामिल थीं.

जैन धर्म का चल रहा था धार्मिक अनुष्ठान 

घटना उस समय हुई जब लाल किले परिसर में जैन धर्म का एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था. उपस्थित लोग पूजा-पाठ में व्यस्त थे और उसी दौरान चोरों ने मौका पाकर कलश को चोरी कर लिया. चोरी की जानकारी सामने आते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने जांच की शुरू

सूचना पाकर दिल्ली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और दावा किया है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चोरी हुए कलश की कीमत का अनुमान लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के कीमती कलश का इस्तेमाल विशेष धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है और इसे मंदिर समिति की देखरेख में रखा गया था.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 303(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच कई कोणों से की जा रही है और सुराग मिलने पर जल्द कार्रवाई होगी.

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद लाल किले जैसे महत्वपूर्ण स्थल से इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस चोरी में अंदरूनी लोगों की संलिप्तता तो नहीं है.

यह घटना न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय धरोहर की सुरक्षा पर भी चिंता पैदा करती है. फिलहाल पुलिस की विशेष टीमें चोरी हुए कलश की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

calender
06 September 2025, 11:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag