लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे 171 यात्री
लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E2111 टेकऑफ नहीं कर सकी, लेकिन पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया जब इंडिगो की फ्लाइट 6E2111 टेकऑफ नहीं कर सकी. लखनऊ से दिल्ली जा रही इस विमान में कुल 171 यात्री और 6 सदस्यीय क्रू सवार थे, जिनमें समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी शामिल थीं. रनवे पर पूरी रफ्तार पकड़ने के बावजूद विमान उड़ान नहीं भर सका, लेकिन पायलट की सूझबूझ और अनुभव के कारण बड़ा हादसा टल गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से दूसरे विमान से दिल्ली भेज दिया गया. 2025 में तकनीकी खराबियों की घटनाओं की श्रृंखला बढ़ती जा रही है. हांगकांग से दिल्ली, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई, अहमदाबाद और कोझिकोड से दोहा जैसी फ्लाइट्स को टेकऑफ या लैंडिंग में तकनीकी कारणों से परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे यह स्पष्ट होता है कि विमानन सुरक्षा में सतर्कता और पायलट की क्षमता कितनी अहम है.


