score Card

लालू के करीबी का कारनामा, 'भैंस' पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा शख्स

वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड से आकर्षित करने वाला नजारा सामने आया है. जहां अपने अनोखे कारनामों के लिए जाने वाले केदार प्रसाद यादव भैंस पर बैठकर वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में पहले चरण के लिए मतदान जारी है, जिसमें 121 विधानसभा सीटें शामिल है. इस बीच वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड से आकर्षित करने वाला नजारा सामने आया है. जहां अपने अनोखे कारनामों के लिए जाने वाले केदार प्रसाद यादव भैंस पर बैठकर वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

आंखों पर काला चश्मा व कंधे पर लाठी 

वीडियो में केदार प्रसाद यादव आंखों पर काला चश्मा व कंधे पर लाठी रखे हुए नजर आ रहे हैं. केदार के साथ कुछ महिलाएं लोक गीत गाती चल रही है, जिससे चुनावी माहौल में सांस्कृतिक रंग घुल गया. केदार प्रसाद यादव सैदपुर पंचायत के बूथ नंबर-323 पर मतदान करने पहुंचे थे.

क्या बोले केदार प्रसाद यादव

अपने अनोखे कारनामों के लिए पहचाने जाने वाले केदार प्रसाद यादव ने कहा कि आज मतदान के चलते वाहन व घोड़े बंद हैं और मतदान केंद्र करीब दो किलोमीटर दूर है. इसलिए उन्होंने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए पारंपरिक सवारी भैंस को चुना है.

लालू के करीबी है केदार

जानकारी के अनुसार, केदार प्रसाद यादव को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू का करीबी माना जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव जब भी यहां से गुजरते हैं, तो उनका काफिला केदार के लिए जरूर रुकता है. वीडियो में भैंस के ऊपर हरे रंग का कपड़ा दिख रहा है, जो लालू की पार्टी के झंडे का भी रंग है. 

पहले चरण के लिए मतदान

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज सुबह शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया है. इस चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. 45,341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. इस चरण में 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. पिछले कई हफ्तों से चले तीखे प्रचार अभियान और नेताओं के व्यक्तिगत हमलों के बाद मंगलवार शाम प्रचार थम गया था. अब फैसला जनता के हाथ में है.

एनडीए बनाम महागठबंधन की जंग

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और महागठबंधन के बीच है. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वामपंथी दल और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं. एनडीए की ओर से भाजपा, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

calender
06 November 2025, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag