score Card

मातम में बदली खुशियां! शादी के कार्ड बांटने जा रहा था दूल्हा, सड़क हादसे में जल गई कार

Delhi Road Accident: दिल्ली में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की कार में आग लगने से मौत हो गई. वह अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहा था. यह घटना गाजीपुर के बाबा बैंक्वेट हॉल के पास हुई, जहां उसकी कार पूरी तरह जल गई. पीड़ित की शादी 14 फरवरी को तय थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Road Accident: दिल्ली में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने खुशियों को मातम में बदल दिया. अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने निकले एक युवक की कार में आग लगने से मौत हो गई. यह घटना गाजीपुर के बाबा बैंक्वेट हॉल के पास हुई, जहां पीड़ित अपनी वैगन-आर कार में मौजूद था.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. कार का चालक वाला हिस्सा बुरी तरह जल गया था. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नवादा निवासी अनिल की शादी 14 फरवरी को तय थी. घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.

देर रात पुलिस ने दी सूचना

पीड़ित के बड़े भाई सुमित ने बताया, "अनिल दोपहर में अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए निकला था. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो हमने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. करीब 11-11:30 बजे पुलिस का फोन आया और उन्होंने बताया कि दुर्घटना हो गई है और अनिल अस्पताल में है."

आग का कारण अब भी अज्ञात

अनिल के जीजा योगेश ने कहा, "अनिल और मैं एक ही जगह काम करते थे. उसकी शादी मेरी बहन से 14 फरवरी को होनी थी. हमें रात को उसकी मौत की खबर मिली. हमें अब भी नहीं पता कि कार में आग कैसे लगी."

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

अधिकारियों ने जानकारी दी कि अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

calender
19 January 2025, 01:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag