वाराणसी में रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 200 गाड़ी जलकर हुए खाक

Massive Fire: यूपी के वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लग गया जिसमें 200 वाहन जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग घटना स्थल पर पहूंचे. सभी आग बुझाने में लगे हुए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Massive Fire: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग क्षेत्र में शनिवार तड़के भीषण आग लग जाने से कम से कम 200 दोपहिया वाहन जल गए. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. तस्वीरों में पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग दिखाई दे रही है, जबकि फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के अधिकारी आग बुझाने में लगे हुए हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी

एक वीडियो में पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर पानी की नली लेकर आते और आग पर पानी छिड़कते हुए देखा जा सकता है. धुएं के कारण भारी मात्रा में धुआं और धुंध भी देखी जा सकती है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस की टीमों के साथ करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

आग बूझाने के लिए पहूंची 12 दमकल गाड़ियां

तस्वीरों में पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग दिखाई दे रही है, जबकि फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के अधिकारी आग बुझाने में लगे हुए हैं. एक वीडियो में पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर पानी की नली लेकर आते और आग पर पानी छिड़कते हुए देखा जा सकता है. धुएं के कारण भारी मात्रा में धुआं और धुंध भी देखी जा सकती है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस की टीमों के साथ करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया, "मैंने अपनी बाइक रात करीब 12 बजे पार्क की थी...वाहन पार्किंग के पास खड़े लोगों में से एक ने मुझे बताया कि रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ था और उसे ठीक कर दिया गया था. कुछ घंटों बाद एक यात्री ने मुझे बताया कि बाहर बहुत बड़ी आग लग गई है. मैंने अपनी बाइक निकाली और दूसरी तरफ पार्क कर दी...इसके तुरंत बाद आग पूरे पार्किंग क्षेत्र में फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

calender
30 November 2024, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag