दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में भीषण आग, सिलेंडरों के धमाकों से दहला इलाका
रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में देर रात भीषण आग लगने से दो लोग, जिनमें एक बच्चा शामिल है, घायल हुए. आग तेजी से फैलकर कई झोपड़ियां जल गईं. दमकल की 15 से अधिक गाड़ियों ने छह घंटे में आग काबू की. कारण की जांच जारी है.

नई दिल्लीः दिल्ली में शुक्रवार देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित झुग्गी बस्ती में अचानक लगी आग ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोग घायल हुए. अधिकारियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि झुग्गियों का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया.
कब मिली आग लगने की सूचना?
दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात लगभग 10:56 बजे कॉल मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग भड़क उठी है. सूचना मिलते ही दस दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग की तीव्रता बढ़ती देख इसे मध्यम श्रेणी की आग घोषित किया गया और अतिरिक्त दमकल गाड़ियों की जरूरत महसूस हुई. थोड़ी ही देर में दमकल गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 15 से अधिक कर दी गई.
अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि टीमों को इसे नियंत्रित करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. पूरी तरह आग पर काबू पाने में लगभग छह घंटे लगे.
घायलों की स्थिति
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद इलाके में भारी हड़कंप मच गया. एक बच्चा आग की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. दूसरा व्यक्ति भी झुलस गया और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. राहत की बात है कि किसी और के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले एक झोपड़ी में लगी और तुरंत आसपास की झोपड़ियों में फैल गई. झुग्गियों में मौजूद सामान, प्लास्टिक और कपड़े होने के कारण आग तेजी से भड़क उठी. कई झोपड़ियों के अंदर रखे एलपीजी सिलेंडर भी फटे, जिससे आग और ज्यादा फैल गई. सिलेंडरों के धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में अपने परिवार और सामान को बचाने में जुट गए.
इलाके में घने धुएं का बादल उठता दिखाई दिया और लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग अपनी झोपड़ियों से कीमती सामान निकालने की कोशिश करते दिखे, जबकि कई निवासी सुरक्षित स्थानों की तलाश में भागते नजर आए.
प्रशासन की कार्रवाई
आग पर नियंत्रण मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी ताकि कोई व्यक्ति प्रभावित क्षेत्र में न जाए. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को भी standby पर रखा गया था ताकि आग दोबारा न भड़के.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि टीमें लगातार आग बुझाने और आसपास की झोपड़ियों को सुरक्षित रखने का काम करती रहीं. उन्होंने पुलिस को दर्शकों को दूर रखने का अनुरोध किया ताकि राहत कार्य बिना किसी बाधा के चल सके.
क्यों लगी आग?
फिलहाल आग लगने की असली वजह सामने नहीं आई है. अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है. शुरुआती अनुमान के अनुसार आग शॉर्ट-सर्किट या किसी सिलेंडर रिसाव से भड़की हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी.


