score Card

लिफ्ट देने के बहाने शिक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, अब खा रहा जेल की हवा

पंजाब स्थित पटियाला में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजाम देने वाला छात्रा के स्कूल का ही शिक्षक हैं. बता दें कि, पटियाला में लिफ्ट के बहाने कार में बिठाकर छात्रा के साथ यह हरकत की गई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे के बाद थाना घन्नौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

आरोपी कोर्ट में पेश

थाना घन्नौर से एएसआई गुरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी लेक्चरर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत पर जेल में भेज दिया गया. आरोपी की पहचान मनजीत के रूप में हुई जो जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी लेक्चरर की उम्र करीब 47 साल है. वह विवाहित भी है. एएसआई गुरविंदर ने कहा कि पीड़िता सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है. उसने 12वीं कक्षा के पेपर दिए हैं. 

पुलिस का कहना है कि पीड़िता करीब 15 सालों से मासी के पास रह रही है. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान के मुताबिक करीब दो साल से लेक्चरर मनजीत सिंह उनके स्कूल में पढ़ा रहा है. आरोपी कई बार छात्रा को कार से उसके घर छोड़ देता था. 5 मार्च 2025 को आरोपी ने छात्रा को लिफ्ट दी, जिसके बाद वह कार में बैठ गई. फिर वह छात्रा को घर ले जाने की बजाय गांव लोहसिंबली से गांव जमीतगढ़ के बीच ले गया और कार रोक कर दुष्कर्म किया.

केस दर्ज

इस घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस हादसे के बाद नाबालिग कई दिनों तक सहमी रही. पीड़िता गुमसुम रहने लगी तो परिवार वालों के पूछने पर उसने मामले की जानकारी दी. फिर मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी लेक्चरर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

calender
18 April 2025, 06:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag