दिल्ली के द्वारका में दर्दनाक हादसा, आग से बचने के लिए कूदा परिवार, तीन की मौत
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में मंगलवार को बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर आग लग गई. बचने की कोशिश में पिता ने दो बच्चों संग बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे तीनों की मौत हो गई. हादसे में पत्नी और एक बेटा बच गए, जिनका इलाज जारी है.

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर मंगलवार सुबह एक भयावह आग लग गई. हादसा इतना गंभीर था कि एक ही परिवार के तीन सदस्य—पिता और उनके दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद यश यादव नामक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों को बचाने के लिए उन्हें बालकनी से नीचे कूदने को कहा, लेकिन वे जान नहीं बचा सके. दोनों बच्चों को गंभीर हालत में आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में यश यादव खुद भी बालकनी से कूदे और उन्हें IGI अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह भी जान नहीं बचा सके.
35 वर्षीय यश यादव द्वारका में फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे. घटना के समय वे अपने पूरे परिवार के साथ फ्लैट में मौजूद थे. हादसे में उनकी पत्नी और बड़ा बेटा किसी तरह बच निकले. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हालत स्थिर बताई जा रही है.
आग का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. दिल्ली फायर सर्विस की 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, जो लगातार आग पर काबू पाने में जुटी रहीं. आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन बिल्डिंग में धुंआ अभी भी फैला हुआ है. दमकल कर्मियों को यह आशंका है कि अंदर और लोग फंसे हो सकते हैं, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.
सोसायटी खाली कराई गई, सभी सुविधाएं बंद
आग लगने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पूरी सोसायटी को खाली करा लिया है. सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. एहतियात के तौर पर सोसायटी की बिजली आपूर्ति, पीएनजी गैस कनेक्शन और अन्य सभी सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं.
दहशत में लोग, प्रशासन सतर्क
स्थानीय लोगों में घटना के बाद से भारी दहशत का माहौल है. आसपास की सोसायटियों में भी लोग सतर्क हो गए हैं. प्रशासन और आपदा राहत टीमें मौके पर मौजूद हैं और हर स्तर पर स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.
जांच शुरू, CM और LG से संवेदना
दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.