अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने किया कमाल, चार दिन में पार किए ₹100 करोड़, बनी ब्लॉकबस्टर
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज के महज चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.पहले वीकेंड पर फिल्म ने ₹87.5 करोड़ की कमाई की थी और सोमवार को भी ₹13.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन करते हुए कुल ₹101 करोड़ तक पहुंच गई.

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर डाली है. सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी का जलवा बरकरार है.
फिल्म को लेकर पहले दिन से ही जबरदस्त बज बना हुआ था और यही वजह है कि यह मूवी ओपनिंग से लेकर मंडे तक लगातार तगड़ी कमाई कर रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन की कमाई ने न सिर्फ इस फिल्म को 100 करोड़ी क्लब में पहुंचाया, बल्कि इसने साल की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में भी अपनी जगह बना ली है.
पहले मंडे को भी हाउसफुल 5 का जलवा कायम
'हाउसफुल 5' दो वर्जन में रिलीज हुई – दोनों में ड्यूल क्लाइमेक्स दिए गए, जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा.
ओपनिंग डे (शुक्रवार): ₹24 करोड़
शनिवार: ₹31 करोड़
रविवार: ₹32.50 करोड़
सोमवार: ₹13.50 करोड़
चार दिन की कुल कमाई: ₹101 करोड़
यह आंकड़ा साबित करता है कि फिल्म ने पहले वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. इतना ही नहीं हाउसफुल 5 ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 'जाट' का लाइफटाइम कलेक्शन ₹90.34 करोड़ है. वहीं 'केसरी 2' का कलेक्शन ₹94.37 करोड़ है. अब अगला टारगेट है 'सिकंदर' का ₹129.95 करोड़, जिसे फिल्म बुधवार या गुरुवार तक पार कर सकती है.
टिकट पर 50% डिस्काउंट से बढ़ी भीड़
फिल्म के निर्माताओं ने आज यानी मंगलवार को दर्शकों को लुभाने के लिए टिकट पर 50% की छूट का ऑफर दिया है.
यह स्ट्रैटेजी ना केवल सिनेमाघरों की सीटें भरने में मदद कर रही है, बल्कि कमाई में भी तेजी ला रही है.
225 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
‘हाउसफुल 5’ का टोटल प्रोडक्शन बजट ₹225 करोड़ बताया जा रहा है.
चार दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ पार कर लिया है और अगर यही रफ्तार रही तो सेकंड वीकेंड तक ₹150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
दमदार स्टार कास्ट ने बढ़ाया फिल्म का वजन
डायरेक्टर: तरुण मनसुखानी
स्टार कास्ट:
अक्षय कुमार
रितेश देशमुख
अभिषेक बच्चन
श्रेयस तलपड़े
संजय दत्त
जैकी श्रॉफ
नाना पाटेकर
जैकलीन फर्नांडिस
नरगिस फाखरी
सोनम बाजवा
बड़ी कॉमेडी फिल्म बनने की ओर ‘हाउसफुल 5’
‘हाउसफुल 5’ को मिली भारी सफलता ने एक बार फिर दिखा दिया कि कॉमेडी और स्टार पावर का कॉम्बिनेशन बॉक्स ऑफिस पर हमेशा काम करता है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म अपने अगले टारगेट ‘सिकंदर’ को पछाड़ पाएगी या नहीं.