क्या प्रेग्नेंट है सोनम रघुवंशी? मेडिकल रिपोर्ट ने राजा मर्डर केस में डाला नया ट्विस्ट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है। पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है और अब वही इस केस की मुख्य आरोपी मानी जा रही है. सोनम की मेडिकल जांच से एक और रहस्य जुड़ गया है, उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट स्पष्ट नहीं है। डॉक्टरों ने सात दिन बाद अल्ट्रासाउंड की सिफारिश की है, ताकि स्थिति साफ हो सके.

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस ने अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है. जिस सोनम को अब तक पीड़िता माना जा रहा था, वही अब मुख्य आरोपी बन चुकी है. लेकिन उसकी हालिया मेडिकल रिपोर्ट ने जांच को और उलझा दिया है. रिपोर्ट में उसकी प्रेग्नेंसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे केस एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है.
9 जून को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी की मेडिकल जांच में सामने आया कि उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति काफी कमजोर है. हालांकि, उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली. सबसे बड़ी उलझन यह है कि सोनम गर्भवती है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अब सात दिन बाद होने वाले अल्ट्रासाउंड पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
प्रेग्नेंसी रिपोर्ट: सवालों से भरी पहेली
सोनम की जांच तीन महिला डॉक्टरों की टीम ने की. उनके मुताबिक, “सोनम की हालत नाजुक है और वह काफी डरी हुई लग रही थीं.” हालांकि उसके शरीर पर कोई चोट नहीं मिली, लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस बना हुआ है उसकी संभावित प्रेग्नेंसी को लेकर. रिपोर्ट के निष्कर्ष अस्पष्ट हैं और डॉक्टरों ने सात दिन बाद अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है ताकि स्थिति साफ हो सके.
शादी से लेकर हत्या तक का ट्रैजिक सफर
राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए और 23 मई को अचानक लापता हो गए. इसके बाद 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, जिसे हत्या बताया गया. 9 जून को सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली और वहीं से पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया.
हत्या का प्लान: प्यार, धोखा और साजिश?
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. राज, सोनम के भाई की फर्म में अकाउंटेंट है. पुलिस का कहना है कि सोनम ने राजा को मेघालय की ट्रिप पर ले जाकर हत्या करवाई. चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
सोनम के पिता का दावा: “मेरी बेटी बेगुनाह है”
सोनम के पिता देवी सिंह ने पुलिस की थ्योरी को खारिज करते हुए दावा किया, “मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है, वह निर्दोष है. मेघालय पुलिस झूठी कहानी बना रही है.” उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
क्या प्रेग्नेंसी सच्चाई सामने लाएगी?
अगर अल्ट्रासाउंड में पुष्टि होती है कि सोनम गर्भवती है, तो जांच की दिशा पूरी तरह बदल सकती है. सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि गर्भ में पल रहा बच्चा राजा का है या किसी और का? इससे यह भी साफ हो सकता है कि इस मर्डर केस के पीछे असल मकसद क्या है प्यार, धोखा या कुछ और गहरी साजिश?
सोनम की हालत और पुलिस की रणनीति
सोनम की कमजोर मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस फिलहाल सधे हुए तरीके से पूछताछ कर रही है. “वह बार-बार खुद को किडनैपिंग की शिकार बता रही है और कह रही है कि उसे नहीं पता वह गाजीपुर कैसे पहुंची,” एक पुलिस अधिकारी ने बताया.