score Card

दिल्ली-NCR को मिलेगी तपती गर्मी से राहत, IMD ने बताया कब बरसेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 जून से मौसम में बदलाव होगा और हल्की बारिश की संभावना है. 13 से 15 जून के बीच गरज के साथ तेज हवाएं और बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आ सकती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली-NCR के विभिन्न इलाकों में गर्म हवाओं के कारण हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो गंभीर गर्मी और स्वास्थ्य पर संभावित प्रभाव को दर्शाता है.

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 11 जून तक दिल्ली में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. इन दिनों में दिल्ली के कई हिस्सों में दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी. कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी भी देखने को मिल सकती है, जिसकी गति 20 से 30 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है. हालांकि, विभाग ने उम्मीद जताई है कि 11 जून की देर शाम हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है, जो थोड़ी राहत दे सकती है.

12 जून से मिल सकती है राहत

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 12 जून से राजधानी के मौसम में बदलाव की संभावना है. इस दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि गर्मी पूरी तरह से कम नहीं होगी, लेकिन 'हॉट एंड ह्यूमिड' मौसम का असर महसूस होगा. 13 से 15 जून के बीच गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे अधिकतम तापमान घटकर 37 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

उत्तर भारत में भी कहर

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्य भी गर्मी के इस प्रचंड रूप से बेहाल हैं. जम्मू-कश्मीर में हीटवेव की चेतावनी को लेकर अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब और हरियाणा में चार दिनों तक ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

राजस्थान की हालत सबसे चिंताजनक है. पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव के साथ-साथ 'वॉर्म नाइट' की चेतावनी दी गई है और दो दिन के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है. पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी कई इलाके भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. दोनों राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने, धूप में कम निकलने और खूब पानी पीने की सलाह दी है.

calender
10 June 2025, 11:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag