चेहरा लहूलुहान, गले पर चोट के निशान... गाजियाबाद में सूटकेस से महिला की लाश बरामद
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हरे रंग के सूटकेस से बदबू आने पर सनसनी फैल गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसमें करीब 30 वर्षीय महिला की लाश मिली, जिसे चादर में लपेटकर हाथ-पैर मोड़कर रखा गया था.

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब राहगीरों को एक सूटकेस से तेज बदबू आने लगी. बेहटा नहर रोड पर शिव वाटिका कॉलोनी के सामने पड़ा यह हरा रंग का सूटकेस, एक 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत की गवाही दे रहा था. जैसे ही पुलिस ने सूटकेस खोला, उसमें हाथ-पैर मोड़े हुए अवस्था में महिला की लाश मिली, जिसके चेहरे और गले पर गहरे जख्मों के निशान थे.
महिला की नाक पर चोट, मुंह से खून और गले पर दबाव के स्पष्ट निशान देखे गए हैं. शरीर की बनावट, मांग में सिंदूर और पैरों में बिछिया को देखते हुए पुलिस का मानना है कि मृतका शादीशुदा हो सकती है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस महिला की पहचान और हत्यारों तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है.
सूटकेस से उठी बदबू ने खोला रहस्य
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे राहगीर बेहटा नहर रोड से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने एक हरे रंग के सूटकेस से तेज दुर्गंध महसूस की. सूटकेस पर चद्दर लिपटी हुई थी, जो शक को और गहरा कर रही थी. मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
लाश देख सन्न रह गई पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही सूटकेस खोला, उसमें एक महिला की लाश मिली. शव को इस तरह मोड़ा गया था कि वह सूटकेस में फिट आ सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव करीब 30 वर्षीय महिला का है और उसकी हत्या कर लाश को सूटकेस में ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है.
चेहरे और गले पर गंभीर निशान
फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के दौरान सामने आया कि मृतका के मुंह से खून बहा हुआ था, नाक पर चोट के निशान और गले पर दबाव से बने चिह्न दिखाई दिए. इन निशानों को देखकर आशंका है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई हो सकती है.
सिंदूर और बिछिया से मिली अहम जानकारी
पुलिस ने बताया कि महिला की मांग में सिंदूर और पैरों में बिछिया होने से यह संकेत मिलता है कि वह शादीशुदा थी. इस आधार पर आस-पास के इलाकों से लापता महिलाओं की रिपोर्ट खंगाली जा रही है ताकि पहचान की पुष्टि हो सके.
ACP ने दी जांच की जानकारी
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया, "पुलिस मृतका की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है. फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि की जा सकेगी."