score Card

आर्मी के स्पेशल ट्रेन में लोड ट्रक में लगी आग, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह आर्मी स्पेशल मालगाड़ी के एक ट्रक में आग लग गई. आरपीएफ की तत्परता से आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया. तकनीकी खामी आग का संभावित कारण माना गया है. रेलवे और सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी सेना की एक मालगाड़ी में लोडेड ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की त्वरित कार्रवाई के चलते आग पर जल्द काबू पा लिया गया और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान होने से बच गया.

आर्मी की स्पेशल ट्रेन

बताया गया कि यह एक आर्मी स्पेशल मालगाड़ी थी, जो भोपाल से जोधपुर की ओर जा रही थी. इस ट्रेन में भारतीय सेना के जवानों के साथ-साथ लगभग एक दर्जन ट्रकों में आवश्यक सैन्य सामग्री लदी हुई थी. सुबह ठीक 8:48 बजे, जैसे ही यह ट्रेन उज्जैन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची, उसी समय एक लोडेड ट्रक में अचानक आग लग गई.

आग पर पाया गया नियंत्रण

आग लगते ही स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने तेजी से मोर्चा संभाला और तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी. लगभग 20 मिनट तक चली कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया. इस कार्रवाई में किसी भी यात्री या सैन्यकर्मी को कोई चोट नहीं आई और ट्रेन के अन्य डिब्बों को भी सुरक्षित रखा गया.

तकनीकी खामी के कारण लगी आग

आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण किसी तकनीकी खराबी को माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रक में लगी आग के कारण लाइन नंबर 2 की ओवरहेड एसी (OHE) तार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कुछ समय के लिए रेल संचालन भी प्रभावित हुआ. हालांकि, स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया गया.

उच्च स्तरीय जांच की संभावना

घटना की सूचना तुरंत रेलवे और सेना के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एक जांच दल उज्जैन पहुंचकर पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगा. इस घटना के बाद रेलवे और सेना दोनों ही स्तरों पर सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है.

यात्री और स्टेशन स्टाफ में राहत की सांस

घटना के समय स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने राहत की सांस ली कि आगजनी का यह मामला समय रहते काबू में आ गया, वरना इससे बड़ा नुकसान हो सकता था. स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति बनने से पहले ही आग बुझा दी गई, जिससे किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई.

calender
21 September 2025, 01:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag