दिल्ली में जलभराव पर सियासी घमासान, आम आदमी पार्टी ने BJP पर साधा निशाना
Delhi waterlogging: दिल्ली में हल्की बारिश के बाद हुए भारी जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की सभी जिम्मेदार एजेंसियां भाजपा के नियंत्रण में हैं, इसलिए अब जलभराव पर कोई बहाना नहीं चलेगा.

Delhi waterlogging: दिल्ली में हल्की बारिश के बाद हुए भारी जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जल निकासी की पूरी व्यवस्था भाजपा शासित एजेंसियों के अंतर्गत है, इसलिए अब भाजपा कोई बहाना नहीं बना सकती. उन्होंने दिल्ली में मौजूदा हालात के लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा, एलजी और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से नालों की सफाई केवल कागजों में हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह खुला भ्रष्टाचार है और इसकी शिकायत के बावजूद जांच नहीं कराई गई. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल से जवाब मांगा है.
भाजपा के अधीन हैं सभी एजेंसियां: सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज दिल्ली का हर नाला भाजपा शासित एजेंसियों के अधीन है. लिहाजा, अब भाजपा का कोई बहाना नहीं चलेगा. एमसीडी, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी और डीडीए तक भाजपा के नियंत्रण में हैं. इसलिए अब वह दूसरों पर आरोप नहीं मढ़ सकती है."
नाला सफाई में भ्रष्टाचार के आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पिछले दो साल में नालों की सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी काम हुआ, जो खुला भ्रष्टाचार है. हैरानी की बात है कि तत्कालीन शहरी विकास मंत्री के तौर पर मैंने खुद इन अनियमितताओं को उजागर किया था, लेकिन एलजी ने ‘अपने कारणों से’ इसकी जांच नहीं कराई."
एलजी पर गंभीर सवाल
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "एलजी ने नालों की सफाई में हुए भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं कराई, यह वही जानते हैं. अब इसी वजह से दिल्ली मानसून से पहले डूब रही है." उन्होंने इस आपराधिक लापरवाही और जानबूझकर की गई उदासीनता के लिए एलजी से जवाब मांगा है.
सीएम रेखा पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा, "मार्च में एक इंटरव्यू के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि इस मानसून में दिल्ली में जलभराव नहीं होगा, क्योंकि वे दिल्ली की समस्याओं को हल करना जानती हैं. लेकिन, अब तक की चार बारिशों में भयंकर जलभराव हुआ है. इससे भाजपा सरकार की नाकामी उजागर हो चुकी है."
उन्होंने कहा, "दिल्ली में मानसून के कुप्रबंधन के पीछे झूठे वादे, संस्थानों पर कब्जा और जानबूझकर की गई निष्क्रियता जिम्मेदार है. मानसून आने से पहले ही 9 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और जगह-जगह ट्रैफिक जाम है."
भाजपा अधिकारियों पर उठाए सवाल
सौरभ भारद्वाज ने बताया, "तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार, जो भाजपा की केंद्र सरकार और एलजी के करीबी थे, उनसे मैंने विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई नाला सफाई का थर्ड पार्टी ऑडिट करने को कहा था. यह बातें वीडियो में दर्ज हैं और जब चाहें, सबूत पेश किए जा सकते हैं."
आप सरकार के कार्यकाल की पारदर्शिता
उन्होंने कहा, "हमारे कार्यकाल में नालों की सफाई को लेकर पारदर्शिता थी, लेकिन भाजपा द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने हर कदम पर रोड़ा अटकाया. शिकायत के बावजूद न तो नरेश कुमार पर कोई कार्रवाई हुई और न ही पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन प्रधान सचिव अंबरसु पर."
जनता नहीं सहेगी और मानसून की बदइंतजामी
आखिर में सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी, "दिल्ली की जनता अब प्रशासनिक उदासीनता और भ्रष्टाचार से प्रभावित एक और मानसून बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा नेतृत्व वाले संस्थानों को जवाबदेही तय करनी होगी."


