AAP नेता राजू करपड़ा को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल ने जताया कड़ा विरोध
गुजरात के बोटाद मार्केटिंग यार्ड में कपास की कीमतों में कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी नेता राजू करपड़ा किसानों संग धरने पर बैठे तो पुलिस ने देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में किसानों की आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है.

गुजरात के बोटाद मार्केटिंग यार्ड में लंबे समय से चल रहे कथित घोटाले को आम आदमी पार्टी के किसान सेल प्रमुख राजू करपड़ा ने उजागर किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि यहां “कळदा” यानी कटौती के नाम पर किसानों को लगातार ठगा जा रहा है. उनके अनुसार, व्यापारी पहले ऊंचे दाम की बोली लगाते हैं और फिर किसानों को मजबूर करते हैं कि वे कपास उनकी गिन्निंग फैक्ट्री तक ले जाएं. वहां पहुंचने के बाद कपास की गुणवत्ता खराब बताकर तय कीमत से 200-300 रुपये प्रति क्विंटल तक घटा दिए जाते हैं.
रात के ३ बजे अंधेरे में गुजरात के किशान नेता भाई @RajubhaiKarpad1 जी को भाजपा की पुलिस धरना स्थल से उठा के ले गई।
— Manoj Sorathiya (@manoj_sorathiya) October 10, 2025
सत्ता के नशे में भाजपा की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। गुजरात की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी। pic.twitter.com/IsojI4knnF
दो साल पुराना संघर्ष
करीब दो साल पहले भी किसानों की शिकायतों पर जब करपड़ा टीम के साथ यार्ड पहुंचे थे, तो कुछ समय के लिए यार्ड बंद करना पड़ा था. बाद में प्रशासन ने समाधान के नाम पर उनकी गिरफ्तारी कर ली, लेकिन किसानों ने आंदोलन जारी रखा. अब ताजा शिकायतें फिर सामने आई हैं कि कळदा का खेल दोबारा शुरू हो गया है.
किसानों का प्रदर्शन और यार्ड प्रशासन
9 अक्टूबर को करपड़ा ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे किसानों के साथ 10 अक्टूबर को बोटाद यार्ड जाएंगे. इससे घबराकर एपीएमसी अधिकारियों ने बैठक कर मीडिया को आश्वस्त किया कि अब कटौती नहीं होगी. जब करपड़ा हजारों किसानों के साथ यार्ड पहुंचे, तो चेयरमैन ने भी सबके सामने वादा किया कि किसानों को पूरा दाम मिलेगा और शिकायत पर दोषी व्यापारी का लाइसेंस दो दिन में रद्द कर दिया जाएगा. लेकिन जब करपड़ा ने इस आश्वासन को लिखित में देने को कहा, तो चेयरमैन ने इंकार कर दिया. इसी कारण किसानों के साथ धरना शुरू कर दिया गया.
भाजपा के राज में अगर कोई किसानों की आवाज़ उठाए, तो उसे जेल भेज दिया जाता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2025
रात के 3 बजे आम आदमी पार्टी के किसान नेता @RajubhaiKarpad1 को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया, उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि वो किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ रहे थे, कपास का सही दाम मांग रहे थे।
गुजरात में जो… https://t.co/AScw1ixeLf
गिरफ्तारी और सियासी प्रतिक्रिया
धरना बढ़ता देख प्रशासन ने रात तीन बजे कार्रवाई करते हुए राजू करपड़ा को गिरफ्तार कर लिया. इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि गुजरात के मार्केटिंग यार्डों पर भाजपा नेताओं का कब्ज़ा है और किसानों को उनके पसीने की कमाई का उचित दाम नहीं दिया जा रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में जो भी किसानों के हक़ की बात करता है, उसे जेल भेज दिया जाता है.
गुजरात के मार्केटिंग यार्डों में किसानों के साथ खुला अन्याय हो रहा है। मेहनत से उगाई फ़सल का सही दाम नहीं मिल रहा, उल्टा भाजपा नेताओं ने यार्डों पर कब्ज़ा कर किसानों को परेशान कर रखा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2025
बोटाद यार्ड में किसानों के हक़ की लड़ाई के लिए आम आदमी पार्टी के नेता राजूभाई करपड़ा जी… pic.twitter.com/eZE9TbXZPa
किसानों की जंग जारी
केजरीवाल ने कहा कि राजू करपड़ा का अपराध सिर्फ इतना था कि वे किसानों के लिए उचित दाम की मांग कर रहे थे. उन्होंने चेतावनी दी कि सच्चाई को जेल में बंद नहीं किया जा सकता और किसानों की लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है.


