score Card

'दिल्ली में बीजेपी ने किया तिरंगा घोटाला', आप नेता संजय सिंह ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडों की खरीद में करोड़ों का घोटाला किया और शहीदों का अपमान किया है.

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में हुए करोड़ों रुपए के तिरंगा खरीद घोटाले को लेकर भाजपा की देशभक्ति पर गंभीर सवाल उठाए हैं. 'आप' के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि रेखा गुप्ता सरकार द्वारा तिरंगे की खरीद में घोटाला करने के बाद भाजपा की फर्जी राष्ट्रभक्ति का सच सामने आ चुका है.

हर घर तिरंगा अभियान में धांधली का आरोप

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को 4 करोड़ रुपए की लागत से 7 लाख तिरंगे बांटने थे. लेकिन टेंडर में तय साइज से छोटे तिरंगे लोगों में बांटे गए. तिरंगा 15 अगस्त से पहले हर घर तक पहुंचना था, जबकि सरकार ने टेंडर ही 16 अगस्त को खोला. इतना ही नहीं, टेंडर खुलने से पहले ही कंपनी ने 60 रुपए वाले झंडे की जगह 15 रुपए वाला झंडा सरकार को सप्लाई कर दिया.

शहीदों का अपमान: संजय सिंह

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि तिरंगे में घोटाला कर भाजपा ने देश के शहीदों का अपमान किया है. उन्होंने मांग की कि इस घोटाले की गहन जांच हो और जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. वहीं मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि तिरंगे पर राजनीति, तिरंगे पर व्यापार और अब तिरंगे पर घोटाला. ऐसे घोटालेबाजों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

आप की प्रेसवार्ता में क्या बोले संजय सिंह?

मंगलवार को 'आप' मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, उसने तिरंगे की खरीद में भी घोटाला कर दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि कोई पार्टी कैसे राष्ट्रीय ध्वज की खरीद में भ्रष्टाचार कर सकती है? संजय सिंह ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि योजना के तहत 900 मिलीमीटर x 1350 मिलीमीटर साइज का तिरंगा 6 फीट के डंडे के साथ सप्लाई होना था. लेकिन भाजपा सरकार ने साइज घटाकर 711 मिलीमीटर x 508 मिलीमीटर कर दिया और डंडे की लंबाई भी 6 फीट से घटाकर 4 फीट कर दी.

टेंडर प्रक्रिया पर सवाल

संजय सिंह ने बताया कि तिरंगे की सप्लाई के लिए तीन कंपनियों- अनिरत कांट्रैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्पेश फॉर बिजनेस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और विनायक प्रोडक्ट कंपनी ने टेंडर में भाग लिया. लेकिन बिना टेंडर खोले ही अनिरत कांट्रैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को सप्लाई का ऑर्डर दे दिया गया. एक झंडे की कीमत 60 रुपए तय थी, लेकिन कंपनी ने 15 रुपए वाला झंडा सरकार को दे दिया.

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और सीएम रेखा गुप्ता से सवाल किया कि क्या तिरंगे पर भी घोटाला करने में उन्हें शर्म नहीं आती. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे मौके पर भी भाजपा ने बेइमानी कर शहीदों की आत्मा को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने मांग की कि इस घोटाले की गहन जांच हो और जिम्मेदार लोगों को जेल भेजा जाए.

calender
19 August 2025, 06:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag