आरती से बनीं परवीन, फिर भी मुस्लिम पति ने बीफ खाने और धर्म बदलने का डाला दबाव... इंदौर की महिला की कहानी
फेसबुक फ्रेंडशिप के बाद शादी कर इंदौर से बेगूसराय पहुंची आरती कुमारी ने पति पर बीफ खाने और धर्म बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. प्रताड़ना से परेशान आरती ने अब पुलिस से इंदौर वापस भेजने की गुहार लगाई है.

इंदौर की रहने वाली आरती कुमारी ने अपने पति मोहम्मद शहबाज पर जबरन बीफ खिलाने, हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें हटवाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. आरती ने बेगूसराय पुलिस से मुलाकात कर वापस अपने शहर लौटने की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि उसने 5 साल पहले फेसबुक के जरिए शहबाज से दोस्ती की थी और फिर शादी के लिए बेगूसराय चली गई. लेकिन शादी के बाद उसका जीवन पूरी तरह बदल गया और उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा.
बीफ खिलाने और धर्म परिवर्तन का दबाव
आरती कुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद शहबाज ने मुझ पर बीफ खाने का दबाव बनाया. उसने मेरे फोन से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें डिलीट कर दीं. जब मैंने इनकार किया तो उसने मुझे पीटा. महिला का कहना है कि शुरुआत में शहबाज ने खुद को सोने-चांदी के कारोबार से जुड़ा बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि वो एक दुकान में फूलों की माला बनाता है.
पति ने सभी आरोपों को किया खारिज
वहीं शहबाज ने आरती के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि आरती पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. वो ऑपरेशन करवा चुकी है और अब मां नहीं बन सकती. उसके अन्य पुरुषों से भी संबंध हैं और वो बीते 5 सालों में तीन बार घर से भाग चुकी है. शहबाज ने ये भी कहा कि जो खुद पढ़ना-लिखना नहीं जानती, उससे बीफ खाने या कुरान पढ़ने की उम्मीद क्यों करूंगा? शहबाज ने जिला प्रशासन से आरती से छुटकारा दिलाने की भी मांग की है.
महिला को भेजा गया महिला आश्रय गृह
सदर डीएसपी सुभाष कुमार ने बताया कि आरती हमारे पास आई थी, लेकिन उसने पति के खिलाफ कोई लिखित एफआईआर दर्ज नहीं कराई. उसने महिला थाने में सिर्फ ये लिखा कि वो इंदौर लौटना चाहती है. इसलिए उसे महिला आश्रय गृह भेज दिया गया है और घर वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
परिवार से टूटा संपर्क, अब पुलिस से अनुरोध
आरती ने कहा कि शादी के बाद उसका परिवार से संपर्क टूट गया. मेरे मां-बाप मुझे मरा हुआ मानते हैं, लेकिन अब मैं उनसे दोबारा जुड़ना चाहती हूं और इंदौर वापस जाना चाहती हूं. उसने पुलिस से बार-बार अनुरोध किया कि उसे जल्द से जल्द अपने घर भेजा जाए.


