score Card

Video : जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, चलती बस में लगी भीषण आग, 20 यात्रियों की मौत...कई घायल

Bus Fire Jodhpur Highway : राजस्थान के जैसलमेर में जोधपुर हाईवे पर एक प्राइवेट एसी बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. आग इतनी भीषण थी कि कई लोग बाहर नहीं निकल सके. अब तक 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और कई को जोधपुर रेफर किया गया है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bus Fire Jodhpur Highway : राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 बजे एक भयावह हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक प्राइवेट एसी बस अचानक आग की चपेट में आ गई. यह हादसा जैसलमेर के प्रसिद्ध वार म्यूजियम के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला.

चीख-पुकार के बीच झुलस गए कई यात्री

बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए, लेकिन कुछ लोग आग के कारण फंसे रह गए. हादसे में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. जलने के कारण कई शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीमें
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. एक एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां राहत और बचाव कार्य में जुट गईं. घायलों को नजदीकी जवाहिर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां 16 लोगों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है.

अधिकारी मौके पर मौजूद, जांच जारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम और एएसपी कैलाशदान जुगतावत मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन महिला और बच्चों सहित 20 लोगों की मौत की आशंका है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.

हादसे का वीडियो आया सामने
इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस सड़क के बीचों-बीच धू-धू कर जल रही है. घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है.

कारण स्पष्ट नहीं हो पाया...
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में आग किन कारणों से लगी क्या यह तकनीकी खराबी थी या किसी बाहरी वजह से आग भड़की. दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. यह हादसा न सिर्फ प्रशासन के लिए चेतावनी है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.

calender
14 October 2025, 10:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag