score Card

अब तक की सबसे घटिया तस्वीर...टाइम मैगजिन की कवर फोटो पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

Trump TIME Magazine Controversy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम मैगजीन की एक कवर फोटो पर नाराजगी जताई, जिसमें उन्हें 'बिना बालों' और 'छोटे मुकुट' के साथ दिखाया गया. उन्होंने इसे अब तक की सबसे खराब तस्वीर बताया. हालांकि स्टोरी सकारात्मक थी, लेकिन ट्रंप ने फोटो चयन को अनुचित कहा. गाज़ा युद्धविराम में भूमिका के चलते उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार की दावेदारी मिल रही है. इससे पहले भी ट्रंप TIME पर टिप्पणी कर चुके हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Trump TIME Magazine Controversy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम मैगजीन पर नाराज़गी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि टाइम ने एक अच्छी स्टोरी के साथ उनकी "अब तक की सबसे खराब तस्वीर" प्रकाशित की है. ट्रंप ने आरोप लगाया कि इस कवर इमेज में उनके बाल “गायब” दिखाए गए हैं और उनके सिर के ऊपर एक छोटा सा “तैरता हुआ मुकुट” बनाया गया है, जो उन्हें हास्यास्पद दिखाता है. ट्रंप ने तस्वीर को "बिलकुल अजीब और अनुचित" बताते हुए आलोचना की है.

'हिज ट्रायम्फ' कवर के साथ प्रकाशित हुआ 

बता दें कि यह विवादास्पद कवर 'His Triumph' शीर्षक के साथ तब प्रकाशित हुआ, जब ट्रंप को गाजा में युद्धविराम कराने और हमास-इजरायल संघर्ष में बंधकों की अदला-बदली कराने का श्रेय दिया जा रहा है. समझौते के तहत इज़राइल ने 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा और 360 से अधिक शव लौटाए, जबकि हमास ने 20 इज़राइली बंधकों को रिहा किया.

नोबेल शांति पुरस्कार की दावेदारी
इस ऐतिहासिक पहल के बाद ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार 2026 के लिए नामांकित किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है. इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई वैश्विक नेताओं ने ट्रंप की प्रशंसा की है. हालांकि, ट्रंप इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार नहीं जीत पाए जो वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को मिला.

TIME पर ट्रंप का पुराना गुस्सा
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने टाइम मैगजीन को निशाने पर लिया हो. इससे पहले फरवरी में भी उन्होंने मैगजीन की उस कवर इमेज पर कटाक्ष किया था, जिसमें एलन मस्क को ओवल ऑफिस के डेस्क पर बैठा दिखाया गया था. ट्रंप ने व्यंग्य करते हुए पूछा था, "क्या TIME अब भी बिज़नेस में है?"

'आठ युद्ध खत्म किए', ट्रंप का दावा
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भारत-पाकिस्तान समेत “आठ युद्धों” को समाप्त किया है. उनका यह बयान उनकी वैश्विक शांति निर्माता की छवि को मज़बूत करने के इरादे से जुड़ा है.

calender
14 October 2025, 09:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag