Greater Noida Dowry Case: पति के बाद अब सास हुई गिरफ्तार... ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला में दूसरी गिरफ्तारी
निक्की भाटी की दहेज हत्या मामले में पुलिस ने अब उसकी सास को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पति विपिन भाटी को भी गिरफ्तार किया गया था. निक्की को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने बुरी तरह पीटा और आग लगा दी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. परिवार ने सख्त सजा की मांग की है.

Greater Noida Dowry Death Case : ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने अब पीड़िता की सास को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी उस घटना के एक दिन बाद हुई है जब निक्की भाटी के पति, विपिन भाटी, को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
2016 से लगातार हो रहा था उत्पीड़न
ससुराल वालों ने की बर्बरता, फिर लगाई आग
परिवार वालों का आरोप है कि निक्की को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, और जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे जिंदा जला दिया गया. गंभीर रूप से झुलसने के बाद निक्की को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जांच में तेजी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
हालांकि, पुलिस ने पहले निक्की के पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया और अब उसकी मां (निक्की की सास) को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि वे घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है, जिनमें ससुर और देवर के नाम भी सामने आए हैं, जो फिलहाल फरार हैं.
मिले इंसाफ, दोषियों को हो कड़ी सज़ा
वहीं, निक्की के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि निक्की का बेटा भी उस प्रताड़ना का गवाह बना, जो घर के भीतर होती रही.
निक्की भाटी की मौत ने एक बार फिर दहेज प्रथा की क्रूरता और सामाजिक विफलता को उजागर कर दिया है. इस मामले में पुलिस की सक्रियता से पीड़िता के परिवार को न्याय की उम्मीद है, लेकिन देश में ऐसी घटनाओं का दोहराव रोकने के लिए समाज में जागरूकता और सख्त कानूनों के पालन की जरूरत है.


