हम बेटी को घर ले आए, ससुराल वालों ने माफी मांगी, लेकिन... निक्की की मां का दर्दनाक खुलासा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 28 वर्षीय निक्की भाटी को ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जलाकर मार डालने का आरोप लगा है. पुलिस ने पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया, जबकि उसके पिता और भाई अभी फरार हैं.

Greater Noida murder case: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 28 वर्षीय निक्की भाटी की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने प्रताड़ित करने के बाद उसे जिंदा जला दिया. पीड़िता की मां ने बताया कि निक्की ने कई बार अत्याचार की शिकायत की थी और वह दो बार मायके भी लौटी, लेकिन हर बार ससुरालवालों की माफी और झूठे आश्वासनों के बाद उसे वापस भेज दिया गया. निक्की की मां ने कहा कि वो कहती थी कि अच्छा दिन आएगा, लेकिन अब वो हमें छोड़कर चली गई.
निक्की की मां का बयान
पीड़िता की मां ने बताया कि निक्की ने कई बार अपने पति और ससुरालवालों द्वारा किए गए अत्याचार की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि एक-दो बार उसने शिकायत की और हम उसे अपने घर ले आए. लेकिन फिर उसके ससुर और जेठ आए, माफी मांगी और कहा कि अब ऐसा नहीं होगा. फिर वो उसे वापस ले गए. लेकिन निक्की पर जुल्म जारी रहे. आखिरकार ये उत्पीड़न उसकी जान लेने तक पहुंच गया.
पति गिरफ्तार, भागने की कोशिश में गोली लगी
निक्की के पति विपिन भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, विपिन के पिता सत्यवीर भाटी और भाई रोहित भाटी फरार हैं. एफआईआर में सास दया का भी नाम दर्ज है.
घटना के वीडियो सामने आए
निक्की की बहन कंचन, जो उसी परिवार में ब्याही गई है, जिसने घटना के दो वीडियो रिकॉर्ड किए. एक वीडियो में विपिन भाटी निक्की को बाल पकड़कर घसीटते और मारते हुए दिख रहा है. दूसरे वीडियो में निक्की आग से झुलसने के बाद सीढ़ियों से लड़खड़ाते हुए नीचे उतरती नजर आती है.
दहेज देने के बाद भी नहीं थमा अत्याचार
निक्की की मां ने बताया कि शादी के समय विपिन के परिवार ने दहेज में एसयूवी की मांग की थी. हमने उन्हें स्कॉर्पियो और 30 तोला सोना दिया. जब बच्चा हुआ तो हमने बुलेट बाइक और 11 तोला सोना भी दिया. उन्होंने आगे कहा कि हमने कहा कि हम सिर्फ दो स्विफ्ट डिजायर कार ही दे सकते हैं, लेकिन उन्होंने जिद की कि उन्हें दोनों चीजें चाहिए.
बेटे ने देखा मां का जलना
निक्की का नाबालिग बेटा इस पूरी घटना का गवाह बना. उसने कहा कि परिवार के लोगों ने उसकी मां पर कुछ तरल पदार्थ डाला और फिर आग लगा दी. हालांकि, विपिन मीडिया के सामने बार-बार कह रहा है कि ये आत्महत्या का मामला है. उसने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैंने उसे नहीं मारा.


