score Card

कीव ने परमाणु संयंत्र को बनाया ड्रोन हमले का लक्ष्य... यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर रूस का बड़ा दावा

यूक्रेन के 34वें स्वतंत्रता दिवस पर रूस-यूक्रेन युद्ध ने रफ्तार पकड़ ली. रूस ने यूक्रेनी ड्रोनों द्वारा परमाणु संयंत्र और बंदरगाहों पर हमले का दावा किया, वहीं यूक्रेन ने रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब दिया. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने आत्मनिर्भरता का संदेश दिया. अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने समर्थन जताया, जबकि पोप ने शांति की अपील की. डोनेट्स्क में जंग अब भी जारी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Ukraine Independence Day 2025 : यूक्रेन जब 24 अगस्त को अपना 34वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने एक बार फिर तेज़ रफ्तार पकड़ ली. दोनों देशों के बीच ड्रोन और मिसाइल हमलों का सिलसिला तेज हो गया. इस दिन को जहां यूक्रेनी जनता आज़ादी की खुशी के रूप में मनाना चाहती थी, वहीं हमलों ने इसे और अधिक तनावपूर्ण और दुखद बना दिया.

यूक्रेनी ड्रोन से परमाणु संयंत्र पर हमला

रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में स्थित एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र को ड्रोन से निशाना बनाया, जिससे वहां ट्रांसफार्मर में आग लग गई. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है. संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि विकिरण का स्तर नियंत्रण में है. IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) ने इन रिपोर्टों को संज्ञान में लिया है, लेकिन अभी तक इसे स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया है. IAEA के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा, “हर परमाणु संयंत्र को हर समय सुरक्षित रखना ज़रूरी है.”

रूस के बंदरगाह पर भी ड्रोन हमला
एक अन्य हमले में, रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र के उस्त-लुगा बंदरगाह, जो एक प्रमुख ईंधन निर्यात टर्मिनल है, पर यूक्रेनी ड्रोन गिरने से आग लग गई. रूसी अधिकारियों के अनुसार, लगभग 10 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए, लेकिन उनके मलबे से आग फैल गई.

ड्रोन और मिसाइल हमलों की होड़
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उन्होंने शनिवार रात से रविवार तक 95 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया. दूसरी ओर, यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने 72 ड्रोन और एक क्रूज़ मिसाइल दागी, जिनमें से 48 को मार गिराया या जाम किया गया.

जेलेंस्की का संदेश, हम खुद तय करेंगे अपना भविष्य
कीव के स्वतंत्रता चौक (Independence Square) से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने देश को संबोधित करते हुए कहा,“हम एक ऐसा यूक्रेन बना रहे हैं, जो खुद को बचा सके और शांति से रह सके.” उन्होंने कहा कि यूक्रेन की किस्मत केवल यूक्रेनी नागरिकों के हाथ में है. ज़ेलेंस्की ने यह भी संकेत दिया कि देश अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में खुद को दरकिनार नहीं होने देगा, और विश्व अब यूक्रेन को समान स्तर पर देख रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन
यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर कई देशों ने समर्थन दिखाया:
•    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी कीव पहुंचे और ज़ेलेंस्की से मिले.
•    अमेरिकी विशेष दूत कीथ केलॉग को ज़ेलेंस्की ने "ऑर्डर ऑफ मेरिट" से सम्मानित किया.
•    नॉर्वे ने 7 अरब क्रोनर (करीब 695 मिलियन डॉलर) की वायु रक्षा सहायता की घोषणा की.
•    जर्मनी और नॉर्वे मिलकर दो पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी देने जा रहे हैं.

पोप लियो XIV की शांति की अपील
वेटिकन से पोप लियो XIV ने यूक्रेन को “शहीद देश” कहते हुए वहां स्थायी शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने वैश्विक नेताओं से युद्ध समाप्त करने के लिए संवाद की अपील की. जेलेंस्की को भेजे टेलीग्राम में उन्होंने उम्मीद जताई कि शांति की राह जल्द खुलेगी.

डोनेट्स्क में युद्ध जारी, दो गांवों पर कब्जा
यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में जंग थमी नहीं है. रूस ने दावा किया है कि उसने शनिवार को दो गांवों पर नियंत्रण पा लिया. ये घटनाएं बताती हैं कि मूलभूत सैन्य संघर्ष अब भी जारी है और दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं.

आजादी की लड़ाई में जंग और उम्मीद दोनों साथ
यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस ऐसे समय आया जब देश युद्ध से जूझ रहा है. जहां एक तरफ आग और बारूद है, वहीं दूसरी तरफ लोगों का हौसला, उम्मीद और वैश्विक समर्थन भी मौजूद है. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का संदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग इस बात का संकेत है कि यूक्रेन अभी भी अपनी आज़ादी और भविष्य के लिए मजबूती से खड़ा है.

calender
24 August 2025, 06:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag