score Card

राहुल गांधी को मिलेगा प्रियंका गांधी का साथ, वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगी कांग्रेस महासचिव

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में चुनाव आयोग के SIR के खिलाफ 16 दिनों की वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. प्रियंका गांधी भी इसमें शामिल होंगी. यात्रा में वोटर लिस्ट से कटौती और वोट चोरी के आरोप लगाए गए हैं. यह आंदोलन 1 सितंबर को पटना में मेगा रैली के साथ समाप्त होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में चुनाव आयोग के SIR के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी साथ-साथ कदम ताल मिला रहे हैं. करीब 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 22 जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान कई अन्य पार्टियों के नेता भी जुड़ेंगे. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगी. बता दें कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए.

ये है प्रियंका गांधी का पूरा कार्यक्रम

प्रियंका 26 और 27 अगस्त को बिहार में रहेंगी और सुपौल तथा सीतामढ़ी में कार्यक्रमों में भाग लेंगी. उनका यह दौरा बिहार में विवाहित महिलाओं के त्योहार हरतालिका तीज के अवसर पर हो रहा है. प्रियंका 26 अगस्त को सुपौल में विपक्ष के अभियान को तेज करने के लिए तैयार हैं. यह सीट कभी पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) की पत्नी रंजीत रंजन के पास थी और अगले दिन सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में पूजा करने की योजना बना रही हैं. मतदाताओं को दबाने और महिलाओं को संगठित करने में प्रियंका की भूमिका के बारे एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हम जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

क्यों निकाली जा रही है यात्रा?

दरअसल, चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार वोटर लिस्ट में सुधार की प्रक्रिया शुरू की है. इस प्रक्रिया को विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) यानी SIR कराने का निर्णय लिया था. SIR के बाद बिहार में अंतिम डेटा सामने आया, जिसमें करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट के काटे गए हैं. चुनाव आयोग के इस कदम का India bloc विरोध कर रहा है.

राहुल-तेजस्वी संग नजर आए पप्पू यादव

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पहली बार पप्पू यादव को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ जगह मिली. पूर्णिया सांसद ने यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक संविधान का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. आपको बता दें कि पिछली बार जब राहुल गांधी बिहार दौरे पर आए थे, तब पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद पूर्णिया सांसद काफी नाराज नजर आए थे. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

हाल ही में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग का डेटा सामने रखा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर 'वोट चोरी' कर रहे हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि महादेवपुरा में 11965 मतदाता फर्जी हैं, 40009 मतदाता फर्जी और अवैध पते वाले हैं, 10452 मतदाता ऐसे हैं जिनका एक ही पता है, तथा 4132 मतदाता ऐसे हैं जिनके फोटो अवैध हैं.

वहीं, रविवार को अररिया में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गहरी साझेदारी का आरोप लगायाऔर दावा किया कि बिहार की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) वोट चुराने का एक संस्थागत तरीका है.

राहुल गांधी ने की रॉयल एनफील्ड की सवारी

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने रविवार को सीमांचल में अपनी यात्रा का समापन रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर दो किलोमीटर की यादगार सवारी के साथ किया, जिसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष राजेश राम उनके पीछे बैठे थे. राहुल पूर्णिया-अररिया मार्ग पर जलालगढ़ के पास एक सड़क किनारे ढाबे पर भी रुके और स्थानीय लोगों के साथ चाय पी और बातचीत की. इससे पहले कटिहार में, उन्होंने एक मखाना फार्म का दौरा किया, जहाँ उन्होंने किसानों और मजदूरों से बातचीत की और फिर एक्स पर उनकी कठिनाइयों के बारे में पोस्ट किया और किसानों के लिए "ऋण-मुक्त भविष्य" के लिए एक घोषणापत्र तैयार करने का संकल्प लिया.

1 सितंबर को पटना में होगी विशाल रैली

20 जिलों में फैली यह यात्रा 25 अगस्त को विराम लेगी और फिर सुपौल और मधुबनी से पुनः आरंभ होगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में 'मेगा मतदाता अधिकार रैली' आयोजित की जाएगी. फरवरी 2024 में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के बाद यह गांधी की दूसरी यात्रा होगी, जिसके तहत कांग्रेस ने देश के कुछ हिस्सों में अपने संगठन को पुनर्जीवित किया और पिछले साल के आम चुनावों के दौरान चुनावी लाभ भी हासिल किया.

calender
24 August 2025, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag