अमित शाह के बिहार दौरे से पहले 'I Love Mohammad' पोस्ट पर बवाल, जोगबनी में विरोध-प्रदर्शन
Amit Shah Bihar Visit: बिहार के सीमांचल में 'आई लव मोहम्मद' विवाद ने तूल पकड़ा. जोगबनी में सोशल मीडिया पोस्ट से भड़के तनाव के चलते बाजार बंद रहा. अमित शाह के अररिया दौरे से पहले प्रशासन सतर्क है. प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया.

Amit Shah Bihar Visit: बिहार में 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बीच अमित शाह के दौरे से पहले काफी तनाव और जोगबनी में बाजार बंद रहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बीच 'आई लव मोहम्मद' विवाद ने सीमांचल क्षेत्र के अररिया जिले में तूल पकड़ लिया है. जोगबनी में शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई नफरत भड़काने वाली टिप्पणी के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया. उग्र प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराए और स्थानीय प्रशासन को हड़कंप मचा दिया. हालांकि एक घंटे के भीतर ही स्थिति नियंत्रित मे आ गई और दुकानें फिर से खुल गईं.
अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं जहां शनिवार को वे अररिया जिले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. शाह के दौरे से पहले उभरे इस विवाद ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी बढ़ा दी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
विवाद कैसे हुआ शुरू?
'आई लव मोहम्मद' से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर एक स्थानीय युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसने समुदाय में गुस्सा भड़काया. जोगबनी थाना पहुंचकर लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने शांति बनाये रखी लेकिन दूसरे समुदाय के एक संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन ने माहौल और गरमा दिया.
जोगबनी में बाजार बंद और प्रशासन अलर्ट
प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर जोगबनी के मुख्य बाजार गांधी चौक, बालू घाट समेत अन्य इलाकों में दुकानें बंद कर दी गईं. फारबिसगंज के एसडीएम रंजीत कुमार, एसडीपीओ मुकेश कुमार साह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में लाई. डीएम अनिल कुमार ने बताया कि घटना पूरी तरह नियंत्रित है और बाजार में शांति कायम है. आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
भारत-नेपाल सीमा पर प्रभाव
मौके की गंभीरता को देखते हुए जोगबनी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर कुछ समय के लिए नेपाल की ओर से बैरियर गिरा दिया गया और नेपाल से आने वालों को कुछ देर के लिए रोका गया. सीमा पर तैनात एसएसबी जवान अलर्ट मोड में रहे. बाद में आवागमन सामान्य हो गया.
'आई लव मोहम्मद' विवाद क्या है?
यह विवाद उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ जहां बारावफात जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने पैगंबर मोहम्मद के सम्मान में 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लगाए थे. इस पर कुछ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई, जिससे यह विवाद कई राज्यों में फैल गया. सोशल मीडिया पर #ILoveMhammad हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा है जबकि कई जगहों पर झड़पें भी हुईं.


