Google Doodle पर नजर आया गूगल का पुराना लोगो, जानिए क्यों लौट आया 1998 वाला अंदाज
Google 27th birthday: गूगल ने अपने 27वें जन्मदिन पर 1998 का अपना पहला लोगो वापस पेश किया. इस विंटेज Doodle के जरिए कंपनी ने अपने शुरुआती दिनों की याद दिलाई और यूज़र्स को अपने नए AI इनोवेशन और तकनीकों को एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित किया.

Google 27th birthday: गूगल ने अपना 27वां जन्मदिन खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर Google ने 1998 के अपने फर्स्ट-एवर लोगो को फिर से पेश किया. यह विंटेज डिजाइन गूगल के शुरुआती दिनों की याद दिलाता है.
कंपनी ने बताया कि यह जन्मदिन Doodle न केवल उनके अतीत की झलक है, बल्कि भविष्य की दिशा में भी इशारा करता है. Google इस माध्यम से यूज़र्स को अपनी नई तकनीकों और AI इनोवेशन को एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
Google की शुरुआत
Google की कहानी 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शुरू हुई. तब लैरी पेज, जो ग्रेजुएट स्कूल पर विचार कर रहे थे, की मुलाकात सर्जेई ब्रिन से हुई. कहा जाता है कि उनकी पहली मुलाकात पर लगभग हर बात पर असहमति थी, लेकिन एक साल के भीतर उन्होंने साझेदारी कर ली.
अपने डॉर्म रूम से उन्होंने एक सर्च इंजन बनाया, जिसका नाम बैकराब था. यह इंजन वेबसाइट्स को उनके लिंक की अहमियत के हिसाब से रैंक करता था. अगले साल, बैकराब का नाम बदलकर Google रखा गया.
शुरुआती पहचान और सिलिकॉन वैली में निवेश
Google ने जल्दी ही अकादमिक समुदाय और सिलिकॉन वैली निवेशकों का ध्यान खींचा. अगस्त 1998 में सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक एंडी बेक्टोल्शाइम ने पेज और ब्रिन को $100,000 का चेक दिया, जिससे आधिकारिक रूप से गूगल इंक. की स्थापना हुई.
टिम ने डॉर्म रूम से मेंलो पार्क, कैलिफोर्निया में सुसान वोज़िक्की के गेराज में शिफ्ट किया, जो उस समय कंपनी की 16वीं कर्मचारी थीं और भविष्य में YouTube की CEO बनीं. शुरुआती ऑफिस लाइफ में पुराने कंप्यूटर, पिंग पोंग टेबल और चमकीला नीला कार्पेट था.
पहला Google Doodle
कंपनी का अनोखा अंदाज उनके पहले सर्वर में भी दिखाई दिया, जिसे लेगो से बनाया गया था. पहला Google Doodle 1998 में बनाया गया था, जिसमें स्टाफ के बर्निंग मैन फेस्टिवल में होने की जानकारी देने के लिए लोगो में एक स्टिक फिगर डाला गया. Google का मूल मंत्र डोंट बी ईविल भी उस समय की कंपनी संस्कृति को दर्शाता था.
Google का विकास और आज का दौर
जैसे-जैसे Google बड़ा हुआ, उसने इंजीनियर्स को हायर किया, सेल्स टीम बनाई और कंपनी का पहला कुत्ता योशका भी आया. गेराज से बाहर निकलकर कंपनी ने माउंटेन व्यू में गूगलप्लेक्स में शिफ्ट किया.
आज Google के सैकड़ों प्रोडक्ट्स हैं, जिनका उपयोग दुनिया भर में अरबों लोग करते हैं, जिनमें Gmail, YouTube, Android और Google Search शामिल हैं.


