Asia Cup फाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती, हार्दिक पांड्या और ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 फाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका लगा, जब हार्दिक पांड्या एक ओवर गेंदबाजी के बाद ऐंठन के कारण बाहर हो गए. अभिषेक शर्मा को भी ऐंठन हुई. टीम शनिवार को अभ्यास नहीं करेगी. फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच होगा और पांड्या की उपलब्धता टीम संतुलन के लिए अहम होगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए. पांड्या ने भारत के 202 रनों के बचाव की शुरुआत करते हुए श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस का विकेट लिया, लेकिन ओवर खत्म होते ही उन्हें जांघ में ऐंठन महसूस हुई और वे मैदान से बाहर चले गए. वह मैच में दोबारा वापस नहीं आए, जिससे फाइनल से पहले चिंता बढ़ गई.

पांड्या की चोट पर अपडेट

भारतीय बॉलिंग कोच मोर्केल ने बताया कि हार्दिक पांड्या को दुबई की उमस भरी परिस्थितियों में ऐंठन हुई थी. टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस लेते हुए स्पष्ट किया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है. हालांकि, फाइनल में उनकी उपलब्धता पर फैसला शनिवार को उनकी फिटनेस जांच के बाद लिया जाएगा.

भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल दिन

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के लिए दिन कठिन रहा. पथुम निशांका की 107 रन की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने 20 ओवर में 202 रन बनाकर मैच टाई कराया. इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहां श्रीलंका मात्र दो रन ही बना सकी.

अभिषेक शर्मा को भी ऐंठन

स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को भी ऐंठन हुई और उन्हें श्रीलंका की पारी के दौरान अस्थायी रूप से सब्स्टीट्यूट फील्डर ने रिप्लेस किया. मोर्केल ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को केवल ऐंठन की समस्या हुई थी और हार्दिक का स्वास्थ्य रात में आकलन करके सुबह फाइनल के लिए तय किया जाएगा.

शनिवार को भारत का अभ्यास नहीं

मोर्केल ने कहा कि फाइनल से एक दिन पहले टीम अभ्यास नहीं करेगी और खिलाड़ी रिकवरी पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तरीका है सोना और पैरों को आराम देना. उम्मीद है कि वे अच्छी नींद लेंगे और फाइनल के लिए तरोताजा उठेंगे.

बुमराह और शिवम दुबे को आराम

भारत ने अपने आखिरी सुपर-4 मैच में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया था. टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगा कि हार्दिक समय पर ठीक हो जाएंगे, क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम में संतुलन बनाए रखती है.

फाइनल में संभावित बदलाव

अगर हार्दिक पांड्या अनुपलब्ध रहते हैं, तो टीम इंडिया अर्शदीप सिंह को उतार सकती है. शुक्रवार को अर्शदीप ने महंगे शुरुआती ओवर डाले, लेकिन महत्वपूर्ण समय पर टीम को सहारा दिया.

भारत-पाकिस्तान फाइनल का रोमांच

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, और हार्दिक पांड्या की उपलब्धता भारत के संतुलन और प्रदर्शन में निर्णायक भूमिका निभा सकती है.

calender
27 September 2025, 10:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag