score Card

नेशनल फिल्म अवार्ड्स में बेटी अदिरा के नहीं आने पर रानी मुखर्जी ने साझा किया इमोशनल पल, कहा-वह बहुत रोई

National Film Awards: बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी ने हाल ही में नेशनल फिल्म अवार्ड्स में बेटी अदिरा के न आने पर भावुक पल साझा किए. 14 साल से कम उम्र के कारण अदिरा को रोका गया, जिससे वह रो पड़ी और इसे 'अनफेयर' बताया. रानी ने अदिरा को समझाया और उनके नाम का नेकलेस पहनकर खुशी जताई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

National Film Awards: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपने National Film Awards समारोह में बेटी अदिरा के न आने को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने बताया कि अदिरा को इस बात का बड़ा दुख हुआ कि वह अपनी मां के साथ नेशनल अवार्ड्स फंक्शन में शामिल नहीं हो सकी. 14 साल से कम उम्र की वजह से अदिरा को वहां आने से रोका गया था जिससे वह खूब रोई और इसे 'अनफेयर' बताया. रानी ने बताया कि बाद में उन्होंने कैसे अपनी बेटी को समझाया और उसे शांत किया. साथ ही अदिरा के लिए अपनी खुशी जताने के लिए उन्होंने उनके नाम वाला अक्षरों वाला नेकलेस पहना, जिसे देख कर अदिरा का मन थोड़ा ठीक हो गया.

अदिरा के रोने का कारण और रानी की प्रतिक्रिया

रानी मुखर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अदिरा बहुत रोई, वह नेशनल अवार्ड्स फंक्शन का हिस्सा बनना चाहती थी. हमें बताया गया कि 14 साल से कम उम्र के बच्चे वहां नहीं जा सकते. मैंने उसे बताया कि वह मेरे साथ नहीं आ सकती, तो उसने कहा कि यह बहुत अनफेयर है क्योंकि 'मैं आपकी खुशी के लिए सबसे ज्यादा खुश हूं और मैंने आपके खास दिन के लिए एक पेंटिंग भी बनाई है. मैंने उसे भरोसा दिलाया कि चिंता मत करो मैं तुम्हें अपने खास दिन के साथ रखूंगी. रानी ने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के उन वीडियो क्लिप्स अदिरा को दिखाईं जिनमें लोग उनके नेकलेस के साथ पोस्ट कर रहे थे, तो अदिरा का गुस्सा और दुःख थोड़ा कम हो गया और बोली वह मेरी लकी चार्म हैं. मैं चाहती थी कि वह मेरे साथ हों, और यह सबसे करीबी तरीका था. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इंस्टाग्राम पर यह क्लिप्स बनाई और लिखा कि 'रानी ने अपनी बेटी को साथ रखा.' 

Mrs Chatterjee vs Norway में रानी की सफलता

रानी मुखर्जी ने अपने अभिनय करियर में पहली बार Best Actress का नेशनल अवार्ड फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway के लिए जीता. यह अवार्ड दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उन्हें प्रदान किया गया. इस अवसर पर रानी ने ब्राउन साड़ी और गोल्ड नेकलेस पहनी था. जिसमें उनकी बेटी अदिरा के शुरुआती अक्षर शामिल थे.

Mrs Chatterjee vs Norway की कहानी और सफलता

अशिमा चिबर निर्देशित यह फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की सच्ची कहानी पर आधारित है. जिनके बच्चों को नॉर्वे की बाल कल्याण सेवा ने 2011 में उनसे अलग कर दिया था. इस संघर्षपूर्ण और भावुक कहानी को दर्शकों ने खूब सराहा. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सेमी-हिट रही लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे व्यापक प्रशंसा मिली.

रानी मुखर्जी की अगली फिल्म

रानी मुखर्जी जल्द ही मर्दानी फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी 'मर्दानी 3' में एक्शन अवतार में नजर आएंगी. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला कर रहे हैं और दर्शकों को इसके लिए खासा इंतजार है.

calender
27 September 2025, 10:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag