अगर टूटे रनवे और जले हैंगर को जीत मान रहे शहबाज तो... UN में भारत ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, देखें Video

India Slams Pakistan in UN: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के भाषण का भारत ने कड़ा पलटवार किया. भारत की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद और उसके झूठे दावों पर घेरा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India Slams Pakistan in UN: संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के हालिया भाषण का जोरदार जवाब दिया. भारत की स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद और उसके झूठे दावों के लिए घेरा.

भारत ने स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान द्वारा प्रस्तुत की गई जीत की तस्वीरें वास्तविकता से कोसों दूर हैं. भारतीय अधिकारियों ने कहा कि यह वही पाकिस्तान है जिसने दशकों तक आतंकी समूहों को संरक्षण दिया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का केवल दिखावा किया.

पाकिस्तान का आतंकवाद महिमामंडन

पेटल गहलोत ने कहा कि सुबह इस सभा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का भाषण सुना, जिसमें उन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का अहम हिस्सा है. उन्होंने याद दिलाया कि 25 अप्रैल 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने रेसिस्टेंस फ्रंट जैसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन का बचाव किया था, जो जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार था.

गहलोत ने कहा कि यह वही पाकिस्तान है जिसने ओसामा बिन लादेन को सालों तक अपने यहां छिपाए रखा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का दिखावा किया. उनके मंत्रियों ने खुद माना है कि पाकिस्तान दशकों से आतंकी कैंप चलाता आया है.

पाकिस्तान के झूठे दावे और भारतीय जवाब

भारत की राजनयिक ने पाकिस्तान के दावों को चुनौती दी और कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जिस जीत की बात कर रहे हैं, वह दरअसल भारतीय हमले में नष्ट हुए उनके एयरबेस, जले हुए हैंगर और टूटे हुए रनवे की तस्वीरें हैं, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. अगर पाकिस्तान इन्हें जीत मानता है, तो उसे मानने दीजिए."

उन्होंने स्पष्ट किया कि सच यही है कि पाकिस्तान भारत में निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है और भारत हमेशा अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जवाबी कदम उठाएगा.

द्विपक्षीय समाधान का संदेश

भारत ने एक बार फिर दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी मुद्दे हैं, वे केवल द्विपक्षीय स्तर पर ही सुलझाए जाएंगे और किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag