अहमदाबाद: एक बार फिर मिली ई-सिगार की मात्रा, SOG ने ई-सिगार और रिफिल के दो आरोपी को पकड़ा

अहमदाबाद में नशे में धुत लोग अलग-अलग तरह से नशा कर रहे हैं, खासकर हुक्का और ई-सिगार का चलन बढ़ रहा है. इसी तरह अहमदाबाद के पान गलों में प्रतिबंधित पदार्थ आसानी से मिल जाते हैं और लोग मौज-मस्ती के लिए या एक-दूसरे का दिखावा करने के लिए इस तरह के नशे के आदी हो गए हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: अजय मिस्त्री (अहमदाबाद, गुजरात)

अहमदाबाद में नशे में धुत लोग अलग-अलग तरह से नशा कर रहे हैं, खासकर हुक्का और ई-सिगार का चलन बढ़ रहा है. इसी तरह अहमदाबाद के पान गलों में प्रतिबंधित पदार्थ आसानी से मिल जाते हैं और लोग मौज-मस्ती के लिए या एक-दूसरे का दिखावा करने के लिए इस तरह के नशे के आदी हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर के चांदखेड़ा इलाके में क्रेजी टाउन पैन एंड जूस वर्ल्ड नामक एक दुकान से 37 ई सिगार और उनके रिफिल मिले। ई-सिगार पर बैन के बावजूद वे लोग इन्हें बेच रहे थे। एसओजी को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने वहां छापेमारी कर प्रतिबंधित सामान को जब्त कर लिया। फिलहाल इस संबंध में शाहीबाग क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपी संयम मर्दिया और सरदार नगर क्षेत्र के रहने वाले अजय नोधवानी को गिरफ्तार किया गया है।

सिगार का फेफड़ों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही इसके अंदर मौजूद निकोटिन रिफिल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि यह शरीर के अंदरूनी हिस्सों के लिए काफी हानिकारक होता है। लेकिन लालची लोग चंद रुपयों के फायदे के लिए लोगों की जान से खेलने से नहीं हिचकिचाते। अब इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 

calender
24 September 2022, 06:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो