score Card

Amethi Murder Case: हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग! आरोपी चंदन वर्मा ने कबूल किया जुर्म

Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड का खुलासा हो गया है. अमेठी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस घटना के बारे में बताया है. इस दौरान आरोपी चंदन वर्मा को पेश किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी चंदन वर्मा ने कबूल किया है कि उसका पीड़ित की पत्नी पूनम के साथ पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध था. हालांकि, हाल ही में दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Amethi Murder Case: अमेठी-दलित शिक्षक व उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अब इस हत्याकांड मामले में नया मोड़ आया है. सूत्रों के मुताबिक अमेठी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर खुलासा हुआ है कि मृतक की पत्नी और आरोपी चंदन वर्मा के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे.

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में जिस व्यक्ति ने एक स्कूल शिक्षक, उसकी पत्नी और उनकी दो नाबालिग बेटियों की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी, उसका कथित तौर पर महिला के साथ विवाहेतर संबंध था.

टीचर की पत्नी से प्रेम करता था आरोपी

अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी चंदन वर्मा ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात कबूल कर ली है और बताया कि महिला के साथ हाल ही में हुए विवाद के कारण उसने घटना को अंजाम दिया है. सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आरोपी ने कहा कि उसका पिछले डेढ़ साल से पूनम के साथ अवैध संबंध था. हालांकि, हाल ही में दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे, जिससे वह तनाव में था. उन्होंने कहा कि इसी तनाव के कारण आरोपी चंदन ने चार लोगों के परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी.

आरोपी ने की थी 10 राउंड फायरिंग

पुलिस ने बताया कि वर्मा ने एक ही पिस्तौल से 10 राउंड फायरिंग की, जिसमें शिक्षक सुनील, उनकी पत्नी पूनम, उनकी 6 वर्षीय बेटी दृष्टि और उनकी 1 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा. सूत्रों के अनुसार, वर्मा समेत कई हथियारबंद हमलावरों ने गुरुवार को शिक्षक के घर में घुसकर परिवार पर गोलियां चलाईं और फिर मौके से भाग गए. अस्पताल में चारों पीड़ितों को मृत घोषित कर दिया गया.

मामले की जांच जारी

इस घटना के एक दिन बाद मुख्य आरोपी वर्मा को नोएडा के एक टोल प्लाजा पर दिल्ली की ओर जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान वह एक अधिकारी की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसपर गोली चला दी जिसमे वो घायल हो गया. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने उसे एक व्हाट्सएप संदेश के आधार पर पकड़ा, जिसमें उसने परिवार को नुकसान पहुंचाने का इरादा जताया था. संदेश में लिखा था, 'पांच लोग मरेंगे, मैं तुम्हें जल्द ही दिखाऊंगा.' मामले की जांच जारी है और पुलिस अपराध में प्रयुक्त पिस्टल और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए काम कर रही है.

calender
05 October 2024, 10:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag