score Card

अमृतसर: शॉर्ट सर्किट नहीं, चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगाई थी आग, सीसीटीवी फुटेज में दिखे 2 चार

रविवार देर रात हाल ही में बाजार में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि दो लोगों ने आग के हवाले कर दी। घटना का पता तब चला जब मालिक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया।

रविवार देर रात हाल ही में बाजार में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि दो लोगों ने आग के हवाले कर दी। घटना का पता तब चला जब मालिक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। पीड़ित दुकान के मालिक अरुण काहली ने बताया कि बाजार में उसकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान है और 30 अक्टूबर को दो चोर उसकी दुकान में घुसे और फिर उसमें आग लगा दी।

सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आए हैं जिन्होंने कैश काउंटर से 2.94 लाख की चोरी की और फिर दुकान में आग लगा दी। थाना ए-डिवीजन के एसएचओ ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा। बता दें कि आगजनी में 100 से ज्यादा टीवी-गीजर, कूलर और वाशिंग मशीन जलकर राख हो गए।

calender
03 November 2022, 01:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag