टीचरों की कमी से नाराज बच्चों और ग्रामीणों ने किया स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन, स्कूल के गेट को लगाया ताला

मामला फरीदाबाद के मवई गांव का है, जहां टीचर ना होने से लोग गुस्से में आ गए और जमकर हंगामा किया।

Janbhawana Times

स्कूल में टीचरों की कमी से नाराज बच्चों और ग्रामीणों ने किया स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन, स्कूल के गेट को लगाया ताला। मामला फरीदाबाद के मवई गांव का है, जहां टीचर ना होने से लोग गुस्से में आ गए और जमकर हंगामा किया।

बाद में शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने समझा-बुझाकर स्कूल में पढ़ाई सुचारू करवाई । दिखाई दे रहा यह नजारा फरीदाबाद के गांव मवई का है जहां के सरकारी स्कूल में टीचर ना होने से ग्रामीण गुस्से में आ गए और उन्होंने बच्चों के साथ स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया।

इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि 200 बच्चों पर केवल एक टीचर है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक यह स्कूल पहले प्राइमरी था, जिसको अपडेट किया गया प्राइमरी तक स्कूल में 600 बच्चे हैं, जबकि मिडिल में 200 बच्चे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि 200 बच्चों पर केवल एक ही टीचर है जिसके चलते बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। स्कूल में हुए हंगामे की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट के चलते मवई गांव में टीचर अप्वॉइंट नहीं हो पाया है जल्दी यहां पर शिक्षक का इंतजाम कर दिया जाएगा।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag