अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने संभव जैन संग रचाई शादी, जानिए कब होगा रिसेप्शन?
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी आज, 18 अप्रैल को हुई. वहीं, अरविंद-सुनीता के वायरल डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के लिए आज का दिन यानी 18 अप्रैल एक खास दिन है. उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी आज हो रही है. हर्षिता ने आईआईटी से अपनी पढ़ाई की है और उनकी शादी दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई करने वाले संभव जैन के साथ हो रही है. ये एक ऐसा मिलन है, जो ना केवल परिवार के लिए बल्कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी के लिए एक नया अध्याय साबित होने वाला है.
हर्षिता और संभव जैन के बीच रिश्ते की शुरुआत शिक्षा से शुरू हुई थी और अब ये दोनों साथ मिलकर एक स्टार्टअप भी चला रहे हैं. इससे उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में एक मजबूत साझेदारी का संकेत मिलता है.
हर्षिता और संभव जैन की मेहंदी और सगाई समारोह
17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में एक भव्य मेहंदी और अन्य पारंपरिक समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को ही बुलाया गया था, जिससे एक खास और निजी माहौल बना. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जैसे प्रमुख नेता भी इस खास मौके पर शिरकत करने पहुंचे. समारोह के दौरान परिवार के सदस्य और रिश्तेदार एक साथ नजर आए और इस मौके को खास बना दिया. सगाई और शादी के इन समारोहों में पारंपरिक रस्मों का खास ध्यान रखा गया, जिससे ये दिन सभी के लिए यादगार बन गया.
सूत्रों की मानें तो, हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इस रिसेप्शन में आमंत्रित मेहमानों की लिस्ट में परिवार, दोस्त और खास रिश्तेदार शामिल होंगे. ये कार्यक्रम दिल्ली के एक प्रमुख स्थान पर आयोजित होने की संभावना है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल समेत कई अन्य महत्वपूर्ण लोग शिरकत करेंगे.
अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल का वायरल वीडियो
पति पत्नी का यह जोड़ा कितना लय में है! क्या आप पहचान पा रहे हैं? यह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता हैं। एक निजी आयोजन था शांगरी-ला, दिल्ली में। pic.twitter.com/hlQn9HfFoR
— डॉ रमाकान्त राय (@RamaKRoy) April 18, 2025
सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी बेटी की सगाई के दौरान डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हर्षिता के सगाई समारोह का है. इस वीडियो में दोनों का जोश और खुशी साफ तौर पर दिख रही है, जो इस परिवार के लिए एक यादगार पल साबित हुआ है.


