हिंदू दोस्त को बुर्का पहनाकर धर्म बदलने की कोशिश, 5 लड़कियों पर UP एंटी लॉ के तहत FIR
मुरादाबाद में 12 दिसंबर 2025 को पांच नाबालिग मुस्लिम लड़कियों पर धर्मांतरण रोकू कानून की धारा 3 के तहत FIR दर्ज हुई. आरोप है कि उन्होंने अपनी 16 साल की हिंदू दोस्त को जबरन बुर्का पहनाकर धर्म बदलने की कोशिश की.

बरेली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आए एक संवेदनशील मामले में कथित तौर पर एक नाबालिग हिंदू लड़की को बुर्का पहनाने के आरोप में पांच नाबालिग मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ सख्त यूपी अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी लड़कियों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है, जबकि कथित पीड़िता की उम्र 16 वर्ष है.
यह घटना 12 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है, लेकिन मामला अब तब सामने आया जब लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस के अनुसार, शिकायत मिलते ही कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है.
धारा 3 के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश प्रोहिबिशन ऑफ अनलॉफुल कन्वर्जन ऑफ रिलीजन एक्ट की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की है. यह धारा गलत बयानी, बल प्रयोग, धोखाधड़ी, अनुचित प्रभाव, दबाव और प्रलोभन के जरिए एक धर्म से दूसरे धर्म में धर्मांतरण पर रोक से संबंधित है.
कानून के अनुसार, यदि पीड़ित नाबालिग हो और आरोप सिद्ध हो जाएं, तो दोषियों को कम से कम 5 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की सश्रम कारावास की सजा हो सकती है.
भाई की शिकायत पर कार्रवाई
शिकायतकर्ता दक्ष चौधरी ने पुलिस को बताया कि मेरी बहन उन लड़कियों में से एक से बात कर रही थी जिनसे वह लगभग दो महीने पहले मिली थी और जिनके साथ वह डेली बाहर जाती थी. बुर्का पहने मेरी बहन को अगवा करने वाली पांचों लड़कियों पर मुझे शक हुआ. इसलिए, मैंने बिलारी पुलिस स्टेशन में पुलिस से संपर्क किया. शिकायत के आधार पर बिलारी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में संकरी गली के भीतर कुछ लड़कियां दिखाई देती हैं, जिनमें से एक लड़की अपने कपड़ों के ऊपर बुर्का पहने नजर आती है और अन्य लड़कियां उसे पहनने में मदद करती दिखती हैं.
पुलिस का पक्ष
मामले से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़कियां और हिंदू लड़की सहेलियां हैं. सभी नाबालिग बताई जा रही हैं. उस दोपहर वे एक रेस्तरां जा रही थीं जो पीड़ित के भाई की दुकान के सामने से गुजरता है. वे नहीं चाहती थीं कि उसके भाई को इसके बारे में पता चले. पकड़े जाने के डर से हिंदू लड़की ने शायद अपनी सहेली का बुर्का पहन लिया था.
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें तत्काल हिरासत में नहीं लिया गया है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लड़कियों की पृष्ठभूमि और घटना के पीछे उनके मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.


