score Card

हरदोई में दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सोमवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब अज्ञात शरारती तत्वों ने राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश रची. दोनों ट्रेनों के ट्रैक पर लकड़ी के टुकड़े और अर्थिंग वायर बांधकर अवरोध पैदा किया गया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. सोमवार शाम अज्ञात शरारती तत्वों ने राजधानी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की खतरनाक साजिश रची, लेकिन लोको पायलटों की सतर्कता ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली. यह घटना दलेलनगर और उमरताली स्टेशन के बीच किलोमीटर मार्कर 1129/14 के पास हुई, जहां पटरियों पर लकड़ी के टुकड़े और अर्थिंग वायर बांधकर रोड़े लगाए गए थे.

राजधानी एक्सप्रेस (20504), जो दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी, उसके चालक ने समय रहते बाधा को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और ट्रेन को रोका. इसके बाद रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई. इसी ट्रैक पर पीछे से आ रही काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) के चालक ने भी सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक दिया.

राजधानी एक्सप्रेस पर पहला हमला

सोमवार शाम राजधानी एक्सप्रेस के चालक ने पटरियों पर बंधे लकड़ी के टुकड़े और तार को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए. ट्रेन रुकने के बाद उन्होंने खुद बाधा को हटाया और रेल प्रशासन को सूचना दी. उनकी सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

काठगोदाम एक्सप्रेस भी थी निशाने पर

राजधानी एक्सप्रेस के तुरंत बाद उसी ट्रैक पर काठगोदाम एक्सप्रेस भी गुजरने वाली थी, लेकिन उसके चालक ने भी बाधा को समय पर देख लिया और ट्रेन रोक दी. इस तरह दो जानलेवा हमले असफल हो गए.

पुलिस और रेलवे विभाग में हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. एसपी नीरज कुमार जादौन ने स्थल का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए. अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है.

फरवरी में भी हुई थी ऐसी ही साजिश

इससे पहले फरवरी में रायबरेली में भी एक ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम हुई थी. तब चंपा देवी मंदिर के पास पटरियों पर पत्थर रख दिए गए थे, जिसे यशवंतपुर एक्सप्रेस के चालक ने समय पर देख लिया और ब्रेक लगाकर हादसा टाल दिया.

रेलवे की चिंता बढ़ी, सुरक्षा कड़ी

लगातार हो रही इन घटनाओं से रेलवे विभाग की चिंता बढ़ गई है. रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रैकों की निगरानी बढ़ा दी है और जांच तेज कर दी गई है कि आखिर ये साजिशें कौन और क्यों रच रहा है.

calender
20 May 2025, 03:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag