गला घोंटने की कोशिश,तेजाब फेंकने की धमकी...पति की प्रताड़ना से परेशान इरम ने तोड़ी चुप्पी, शाबाद संग अफेयर पर कही दी ये बात

यूट्यूबर शादाब जकाती की को-स्टार इरम ने अपने पति खुर्शीद के अफेयर और मारपीट के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया. इरम ने बताया कि उनके पति ने उन्हें कई बार धमकाया और हिंसा की कोशिश की, जबकि शादाब के साथ उनका संबंध केवल कामकाजी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तर प्रदेश : यूट्यूबर शादाब जकाती की को-स्टार इरम ने अपने पति खुर्शीद द्वारा लगाए गए अफेयर और मारपीट के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. इरम का कहना है कि उनके पति ने कई बार उन्हें धमकाया और शारीरिक रूप से नुकसान पहुँचाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि खुर्शीद ने कई अवसरों पर उनका गला घोंटने की कोशिश की, हथौड़े से हमला करने की धमकी दी और उनके साथ काम करने पर रोक लगाने के लिए उनका फोन तोड़ दिया. इरम का मानना है कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और उनका उद्देश्य उन्हें और शादाब जकाती को बदनाम करना है.

बच्चों के भविष्य के लिए शादाब के साथ काम

आपको बता दें कि इरम ने स्पष्ट किया कि वे शादाब जकाती के साथ केवल अपने बच्चों के भविष्य और परिवार चलाने के लिए काम कर रही हैं. उनके अनुसार शादाब से उनके रिश्ते में कोई व्यक्तिगत या रोमांटिक पहलू नहीं है, बल्कि यह सिर्फ कामकाजी संबंध है. इरम ने यह भी बताया कि उनके पति ने उनके काम में बाधा डालने के लिए फोन तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और बच्चों की भलाई के लिए अपने काम को जारी रखा.

खुर्शीद हथौड़े लेकर मारने के लिए दौड़े
इरम ने यह भी खुलासा किया कि उनके पति खुर्शीद अक्सर बेवजह झगड़ा करते और उन्हें मारने की धमकी देते. हाल ही में जब इरम ने अपने काम को जारी रखने का विरोध किया, तो खुर्शीद हथौड़े लेकर उन पर हमला करने के लिए दौड़े. इस दौरान इरम की बहन ने उनकी जान बचाई. इरम ने कहा कि उन्होंने पिछले 13 वर्षों में कई बार मार झेली और खुद को छिपाकर समय बिताया, लेकिन अब वह और बर्दाश्त नहीं करेंगी और कानूनी रास्ता अपनाएंगी.

शादाब जकाती के साथ अफेयर पर सफाई
इरम ने स्पष्ट किया कि शादाब जकाती सिर्फ इंसानियत और काम के सिलसिले में उनकी मदद कर रहे हैं. उनके बीच कोई अफेयर नहीं है. उन्होंने कहा कि पति ने उन्हें मीडिया में बदनाम करने की कोशिश की है, जो बिल्कुल गलत और न्याय के खिलाफ है. इरम ने बताया कि उनके पति ने पहले खुद ही काम के लिए उनकी सहमति के साथ वीडियो बनवाया था और परिवार के लोग भी उस समय मौजूद थे.

अब किसी समझौते की गुंजाइश नहीं 
इरम ने यह साफ कर दिया कि अब पति के साथ किसी समझौते की गुंजाइश नहीं है. उनके पति ने पहले ही उन्हें तीन बार तलाक दे दिया है. अब इरम कोर्ट का सहारा लेकर अपनी कानूनी लड़ाई लड़ेंगी और अपने चार बच्चों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. उनका कहना है कि इस बार वे पूरी तरह तैयार हैं और किसी तरह की हिंसा या धमकी को बर्दाश्त नहीं करेंगी.

इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया और मीडिया जगत में काफी हलचल मचा दी है, जहां इरम ने अपने पक्ष को स्पष्ट रूप से रखा है और बच्चों की सुरक्षा व न्याय पाने के लिए कानूनी रास्ते का विकल्प चुना है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag