प्रदूषण से घुट रहा दिल्लीवालों का दम, "आप" विधायकों का मास्क लगा विधानसभा में किया जबरदस्त प्रदर्शन

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदूषण के मुद्दे पर विधानसभा के पहले दिन जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष आतिशी और अन्य विधायकों ने मास्क पहनकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदूषण नियंत्रण में नाकामी को उजागर किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में “आप” के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर मास्क पहनकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदूषण पर केंद्रित कार्रवाई की मांग की. आतिशी ने कहा कि पिछले चार महीनों से दिल्लीवाले जहरीली हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार केवल आंकड़ों को छुपाने और AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में हेरफेर करने में लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों और बुज़ुर्गों का स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है, एम्स जैसे अस्पतालों में वार्ड भरे हुए हैं और लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं.

AAP विधायकों ने मास्क पहनकर विधानसभा में प्रवेश किया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान आतिशी और अन्य विधायकों ने प्रदूषण की गंभीरता को दिखाने के लिए मास्क पहनकर विधानसभा में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि यह दिल्लीवासियों की हर सांस की लड़ाई की तरह है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इस दौरान “आप” के चीफ व्हिप संजीव झा ने एलजी के अभिभाषण का हवाला देते हुए पूछा कि उनके द्वारा सुझाए गए “80 फीसदी प्रदूषण कम करने वाले आइडिया” पर क्या कार्य हुआ. सदन में सवाल पूछने के प्रयास पर उन्हें मार्शल आउट कर दिया गया. संजीव झा ने कहा कि दिल्लीवासियों की समस्याओं और प्रदूषण नियंत्रण के मुद्दों पर भाजपा सरकार का रवैया नकारात्मक और जवाबदेही से दूर है.

प्रदूषण नियंत्रण में पूरी तरह विफल रही भाजपा सरकार 
विधायक गोपाल राय और कुलदीप कुमार ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्रदूषण नियंत्रण में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा दमघोटू हो चुकी है, बच्चों और बुज़ुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है और अस्पतालों में दवाइयों की कमी हो रही है. कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार केवल डेटा छुपाने और विपक्ष के मास्क हटवाने में लगी है, लेकिन इससे प्रदूषण कम नहीं होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदूषण पर ठोस और तत्काल कार्रवाई न करने से दिल्लीवासियों का स्वास्थ्य जोखिम में रहेगा.

दिल्लीवासियों के लिए “आप” की प्रतिबद्धता
AAP नेताओं ने जोर देकर कहा कि वे सड़क से लेकर सदन तक दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य और साफ हवा की मांग के लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रदूषण पर जुमलेबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई आवश्यक है. विधायकों ने यह भी कहा कि जब तक विधानसभा में प्रदूषण पर गंभीर चर्चा नहीं होगी, आम आदमी पार्टी प्रदूषण के मुद्दे को लगातार उठाएगी और दिल्लीवासियों को न्याय दिलाने के लिए पूरी ताक़त से प्रयासरत रहेगी. इस पूरी घटना ने प्रदूषण की गंभीरता और दिल्ली सरकार की नाकामी को उजागर किया, साथ ही विपक्ष द्वारा नागरिक स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को भी सामने लाया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag