भगवंत मान सरकार ने स्थापित किया नया मानदंड, 4 वर्षों से भी कम समय में 63,027 युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर रचा इतिहास

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकारी नौकरियों का नया रिकॉर्ड बना है. जालंधर में 1,746 पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. पिछले चार वर्षों में 63,027 युवाओं को सरकारी नौकरियाँ मिली हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब : जब अधिकांश राज्यों में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी सपना बनकर रह गई है, वहीं पंजाब सरकार इसके विपरीत एक सकारात्मक उदाहरण पेश कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जालंधर के पीएपी ग्राउंड में 1,746 पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जो एक रिकॉर्ड संख्या है. यह कदम परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण और योग्यता-आधारित पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को दर्शाता है.

चार वर्षों में 63,027 नौकरियां और मेरिट पर जोर

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने 16 मार्च 2022 से औसतन प्रतिदिन 45 युवाओं को सरकारी नौकरियाँ प्रदान की हैं. इससे चार वर्षों से भी कम समय में 63,027 नियुक्तियाँ हुई हैं. यह केवल पुलिस बल को मजबूत नहीं करता, बल्कि राज्य में योग्य और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को भी स्थापित करता है. नव-भर्ती कर्मचारियों को नशों, साइबर अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मुख्यमंत्री का संदेश: युवा सशक्तिकरण और सेवा
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि युवाओं को उनके हक की सरकारी नौकरी मिलना गर्व की बात है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली सरकारों में युवाओं की योग्यता और मेहनत को महत्व नहीं दिया गया. उन्होंने नव-भर्ती जवानों से अपील की कि वे मिशनरी भावना के साथ जनसेवा करें और शासन का अभिन्न हिस्सा बनें.

पारदर्शिता और मेरिट की गारंटी
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि नियुक्तियां पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से की गई हैं और उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर किया गया है. जिला कैडर के 1,261 और सशस्त्र कैडर के 485 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए गए. पिछले चार वर्षों में पंजाब पुलिस के विभिन्न रैंकों में कुल 10,264 युवाओं को भर्ती किया गया, जो राज्य और पुलिस बल के लिए गर्व का अवसर है.

चुनौतियां और पंजाब पुलिस की भूमिका
भाजपा सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ इन चुनौतियों का सामना कर रहा है. पड़ोसी देशों द्वारा युवाओं को गुमराह करने और आतंकवाद फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा.

नशों, साइबर अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब नशों के खिलाफ जंग लड़ रहा है. पुलिस नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है और उनके द्वारा बनाई गई संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और पुलिस बल को विज्ञान और तकनीक से लगातार उन्नत किया जा रहा है.

उन्नत तकनीक और सार्वजनिक सुरक्षा
पुलिस बल को उन्नत तकनीक जैसे ‘बाज़ आंख’ एंटी-ड्रोन सिस्टम से लैस किया गया है, ताकि सीमा पार से नशों, हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति रोकी जा सके. साइबर अपराध से निपटने के लिए पंजाब के स्टेट साइबर क्राइम विंग ने नई दिल्ली में डिजिटल एविडेंस सम्मेलन-2025 में एक्सीलेंस अवार्ड-2025 जीता.

सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाए गए सड़क सुरक्षा बल का उल्लेख किया. इसके गठन के बाद सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 48 प्रतिशत की कमी आई और इस पहल की भारत सरकार ने भी सराहना की.

नव-भर्ती जवानों के लिए अंतिम संदेश
मुख्यमंत्री ने नव-भर्ती कांस्टेबलों को बधाई देते हुए कहा कि वे पंजाब पुलिस परिवार का हिस्सा बनकर जनकल्याण में सार्थक योगदान दें. उन्हें जन शिकायतों का निवारण करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और राज्य की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag