score Card

महिला सशक्तिकरण के लिए भगवंत मान सरकार की नई पहल, 'पहिल मार्ट' से गांव की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

पंजाब सरकार ने ग्रामीण महिलाओं की आजीविका और हुनर को बढ़ावा देने के लिए “पहिल मार्ट” की शुरुआत की, जहां स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ अपने उत्पाद सीधे बेच सकेंगी. यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को नया बाज़ार देने की दिशा में अहम कदम है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जो प्रदेश में सर्वांगीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल बन रहे हैं. इसी क्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंंद ने गुरुवार को पंजाब सिविल सचिवालय में 'पहिल मार्ट' का शुभारंभ किया. यह पहल पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (PSRLM) द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहन देना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.

महिलाएं होंगी सशक्त

“पहिल मार्ट” महज एक बाज़ार नहीं, बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक विरासत और ग्रामीण महिला उद्यमियों के कौशल का प्रतीक है. इस मंच के जरिए स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की महिलाएं अपने हाथों से बने उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगी. इनमें पंजाबी फुलकारी, पारंपरिक जूतियां, हस्तनिर्मित सूट, शहद, अचार, स्क्वैश, तेल, मसाले, पापड़, मुरब्बे, साबुन और मोमबत्तियां जैसे विविध उत्पाद शामिल हैं. इससे उन्हें न सिर्फ उचित दाम मिलेगा, बल्कि उनके हुनर को राज्य और देश भर में नई पहचान भी मिलेगी.

मंत्री सौंंद ने क्या कहा? 

कार्यक्रम के दौरान मंत्री सौंंद ने कहा कि “पहिल मार्ट” ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का ठोस प्रमाण है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मंच से हजारों महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार और समाज को नई दिशा देंगी. मंत्री ने विश्वास जताया कि यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक प्रगति और सामाजिक बदलाव का आधार बनेगा.

शुभारंभ समारोह में मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, प्रबंधकीय सचिव अजीत बालाजी जोशी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद शहरों तक पहुंचेंगे और उन्हें व्यापक बाज़ार मिलेगा.

पंजाब सरकार की पहल से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर 

“पहिल मार्ट” के माध्यम से पंजाब सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ग्रामीण समुदाय विशेषकर महिलाएं, आत्मनिर्भर बनें और उनकी कला को सही मंच मिले. यह कदम न केवल उनकी आजीविका को सुरक्षित करेगा, बल्कि सतत विकास की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगा.

इस पहल से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार हर वर्ग, खासकर ग्रामीण महिलाओं को, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। “पहिल मार्ट” आने वाले समय में न सिर्फ आर्थिक अवसर बढ़ाएगा बल्कि पंजाब की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को भी देश-दुनिया तक पहुंचाने में मदद करेगा।

calender
02 October 2025, 09:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag