score Card

UP में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत, CM योगी ने दी भारतीय सेना की वीरता को सलाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे, उनका कोई बचाव नहीं होगा और आतंकवाद पाकिस्तान को अंततः निगल लेगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को रवाना करते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के लिए कोई बचाने वाला नहीं होगा. योगी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को निगल जाएगा. उनके इस बयान ने सीमा पार से आतंकवाद के खात्मे का एक स्पष्ट संदेश दिया.

पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश

योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा यात्रा को रवाना करने के दौरान कहा, "भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले के जनाजे में भी कोई रोने वाला नहीं होगा." उन्होंने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान पिछले कई दशकों से आतंकवाद का बीज बोने का काम कर रहा है, लेकिन अब समय आ गया है जब आतंकवाद ही उसे निगल जाएगा.

सेना का शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सराहना

मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि तिरंगा भारत के वीरता और पराक्रम का प्रतीक है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से 100 से ज्यादा आतंकवादियों के शिविरों को नष्ट कर दिया है और यह साबित कर दिया है कि भारतीय सेना अपने पराक्रम में सबसे आगे है.

प्रधानमंत्री मोदी की सराहना

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ किए गए हवाई हमलों और सर्जिकल स्ट्राइक्स की सफलता के लिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सैन्य बलों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है और पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया है.

भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत

भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर किया गया था. यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने तिरंगे को झंडा दिखाकर किया. इस यात्रा में स्कूल के बच्चे, सामाजिक संगठन, और पूर्व सैनिक भी शामिल हुए. यात्रा का मुख्य आकर्षण था 2000 फीट लंबा तिरंगा, जिसे सेंचुरियन डिफेंस अकादमी के छात्रों ने ध्वज के रूप में लेकर यात्रा की.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?.

भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा भारत की शांति और सुरक्षा को खतरे में डाला है, लेकिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्यवाहियों के जरिए पाकिस्तान को उसकी सीमा में बर्बाद कर दिया है.

भा.ज.पा. अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस यात्रा को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं, और अब देश भर में यह संदेश फैलाया जा रहा है कि हम किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरे से लड़ने के लिए तैयार हैं.

सामाजिक संगठनों का योगदान

भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में सामाजिक संगठनों और पूर्व सैनिकों का भी अहम योगदान रहा. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को देशभक्ति और भारतीय सेना के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा दिया गया.

समाप्ति और भविष्य की योजनाएं

भा.ज.पा. ने ऐलान किया है कि भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को गांव और शहरों में 23 मई तक निकाला जाएगा. इस यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना और तिरंगे के सम्मान में एक बड़ा संदेश दिया जाएगा.

calender
14 May 2025, 12:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag