score Card

गुरुग्राम में STF की बड़ी कार्रवाई, सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को मारने आए 5 शूटर का एनकाउंटर... इस गैंग ने दी थी सुपारी

गुरुग्राम में STF और क्राइम ब्रांच ने 5 शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. ये शूटर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश के तहत आए थे और विदेश में बैठे गैंगस्टरों के लिए काम कर रहे थे. पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई और चार बदमाशों के पैर में गोली लगी. जांच जारी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rahul Fazalpuria Case : गुरुग्राम में पुलिस और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की एक बड़ी कार्रवाई में पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया. ये शूटर सिंगर राहुल फाजलपुरिया की हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे. यह कार्रवाई एक मुठभेड़ के बाद हुई, जिसमें चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-93 में देर रात हुई थी.

हत्याकांड की साजिश और गैंगस्टरों से संपर्क

सूत्रों के मुताबिक, इन पांच शूटरों का कनेक्शन विदेश में बैठे दो गैंगस्टरों दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया से था. दोनों गैंगस्टर राहुल फाजलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे थे. इस सूचना के बाद STF और गुरुग्राम पुलिस की कई यूनिट्स ने मिलकर एक ट्रैप तैयार किया था.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर हमला
मुठभेड़ के दौरान शूटर बिना नंबर प्लेट की एक इनोवा कार में सवार थे. पुलिस ने जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की, शूटरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें चार बदमाशों को पैरों में गोली लगी.

4 का अस्पताल में चल रहा इलाज 
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांचों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. चार बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गौतम उर्फ गोगी को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शूटर विदेश में बैठे गैंगस्टरों के लिए काम कर रहे थे.

पूरे मामले की गहन जांच कर रही पुलिस 
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह शूटर सिंगर राहुल फाजलपुरिया की हत्या के लिए भेजे गए थे. उनकी हत्या पहले भी जुलाई में एक हमले के रूप में असफल हो चुकी थी. अब पुलिस ने इस मामले की और गहन जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही नए खुलासे होने की संभावना है.

आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार शूटरों की पहचान इस प्रकार हुई:
1.    विनोद उर्फ पहलवान (लोहा माजरा, झज्जर)
2.    पदम उर्फ राजा (लोहा माजरा, झज्जर)
3.    आशीष उर्फ आशु (सोनीपत)
4.    गौतम उर्फ गोगी (सोनीपत)
5.    शुभम उर्फ काला (सोनीपत)

इस घटना के बाद पुलिस और STF की कार्रवाई को लेकर लोगों में चर्चा है और इसे अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.

calender
27 August 2025, 10:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag