score Card

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर; AK-47 और भारी विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए हैं. मौके से एके-47 और एसएलआर जैसी राइफलें व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित घने अबूझमाड़ के जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. इस एनकाउंटर में कुल 6 नक्सली मार गिराए गए हैं. मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य घातक सामग्री बरामद हुई है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये मुठभेड़ दोपहर के वक्त उस समय हुई, जब संयुक्त सुरक्षा बल की टीम खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन पर निकली थी. बताया गया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर जैसी उन्नत राइफलें और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है.

खुफिया इनपुट पर शुरू हुआ था ऑपरेशन

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की पुख्ता सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में भेजा गया. ऑपरेशन के दौरान जवानों को नक्सलियों की गतिविधि दिखाई दी, जिसके बाद उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन नक्सलियों ने जवाब में गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए.

भीषण गोलीबारी के बाद बरामद हुए शव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही थी. कई घंटों की मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

एके-47, एसएलआर राइफलें और विस्फोटक जब्त

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को एके-47, एसएलआर राइफलों समेत कई खतरनाक हथियार, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और दैनिक जरूरत की वस्तुएं मिली हैं. ये इस बात का संकेत हैं कि नक्सली इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे.

ऑपरेशन जारी, सुरक्षात्मक वजहों से सीमित जानकारी

आईजी सुंदरराज पी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए सुरक्षात्मक कारणों से विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती. मुठभेड़ पूरी तरह समाप्त होने के बाद ज्यादा विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मानसून सीजन के दौरान भी नक्सल विरोधी अभियान किसी भी हालत में नहीं रुकेंगे. इसी रणनीति के तहत अबूझमाड़ जैसे कठिन इलाकों में भी लगातार दबिश दी जा रही है.

calender
18 July 2025, 07:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag