Bihar: सीवान में दसवीं की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले

बिहार के सीवान जिले में एक ट्रक ने दसवीं की छात्रा को रौंद दिया है। इसके बाद लोगों ने छात्रा के शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने हंगामा करते हुए ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हाईवे से खदेड़ दिया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

बिहार के सीवान जिले में एक ट्रक ने दसवीं की छात्रा को रौंद दिया है। इसके बाद लोगों ने छात्रा के शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने हंगामा करते हुए ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हाईवे से खदेड़ दिया।

रविवार को सीवान जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में ओरमा हाईवे पर 10वीं कक्षा की एक छात्रा को ट्रक द्वारा रौंद दिए जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया और हाईवे पर उसके शव को लेकर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा ओरमा गांव की रहने वाली थी और वह 10वीं कक्षा की छात्रा थी। बताया गया कि छात्रा परीक्षा की तैयारी के लिए लिए महादेवा वीएमएचई हाईस्कूल स्थित प्रताप सर के कोचिंग में पढ़ने गई थी। इस दौरान सड़क दुर्घटना में छात्रा मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गुस्साई भीड़ ने बरहन के पास ट्रक में आग लगाई है। उन्होंने बताया कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी वजह से लोगों में काफी गुस्सा था। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

calender
05 February 2023, 05:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो