Bihar Assembly Election 2025 : मैथिली ठाकुर ने थामा BJP का दामन, इस सीट से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ाने पर विचार चल रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता और मिथिला क्षेत्र में पहचान के कारण पार्टी उन्हें प्रचार का चेहरा बना सकती है. मैथिली ने बीजेपी नेताओं से सकारात्मक बातचीत की है और बिहार के विकास में योगदान देना चाहती हैं.

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नए और लोकप्रिय चेहरों को जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल होने जा गई हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है. यह कदम पार्टी की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें युवा और लोकप्रिय व्यक्तित्व को मैदान में उतारकर बेहतर परिणाम हासिल करने की योजना है.
सूत्रों ने बताया कि अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना लगभग तय है. पार्टी इस सीट पर एक नया और युवा चेहरा लाना चाहती है, जो क्षेत्र के लोगों के बीच लोकप्रिय हो. मैथिली ठाकुर की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग और मिथिला क्षेत्र में उनकी प्रसिद्धि को देखते हुए बीजेपी उन्हें अपने प्रचार अभियान का भी मुख्य चेहरा बना सकती है. यदि उन्हें टिकट मिलता है, तो यह पहली बार होगा जब बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी कोई प्रसिद्ध गायिका सीधे राजनीति के मैदान में उतरेगी.
बीजेपी में शामिल होने की चर्चा और मुलाकात
चुनाव लड़ने को तैयार मैथिली ठाकुर
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 5 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया पर मैथिली ठाकुर के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मिथिला की इस बेटी ने बदलते बिहार को देखकर वापस आकर सेवा करने का मन बनाया है. मैथिली ठाकुर दरभंगा की रहने वाली हैं और उनकी पहचान लोक संगीत और मिथिला संस्कृति के संरक्षण के लिए है. उनकी सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. मैथिली ने इस साल 25 वर्ष की उम्र पूरी की है.
मैथिली ठाकुर का परिचय
मैथिली ठाकुर बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका हैं जो दरभंगा से ताल्लुक रखती हैं. बचपन से ही संगीत के प्रति उनका लगाव रहा है और उन्होंने क्लासिकल संगीत में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है. मैथिली प्लेबैक सिंगर भी हैं और विभिन्न भाषाओं में गीत गाती हैं. उनके माता-पिता, रमेश ठाकुर और भारती ठाकुर, दोनों संगीत शिक्षक हैं. परिवार के अन्य सदस्य भी संगीत की दुनिया से जुड़े हैं, और सभी को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की तालीम दी गई है. उनके दादा और पिता ने तीनों भाई-बहनों को हारमोनियम और तबला बजाने की भी ट्रेनिंग दी है.


