score Card

Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण के नामांकन की धीमी शुरुआत, पहले दिन दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का नामांकन 10 अक्टूबर से शुरू हुआ, लेकिन पहले दिन सिर्फ दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मढ़ौरा और कांटी विधानसभा से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन नहीं होगा, जबकि 13 से 17 अक्टूबर के बीच नामांकन में तेजी आने की संभावना है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो चुकी है. राज्य भर के नामांकन स्थलों पर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन पहले दिन नामांकन प्रक्रिया कुछ धीमी नजर आई. केवल दो विधानसभा क्षेत्रों में ही प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए, जिससे चुनावी माहौल में अब तक अपेक्षित उत्साह नहीं देखा गया.

सिर्फ दो प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

नामांकन के पहले दिन सिर्फ दो उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया, वहीं मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा सीट से भी इसी पार्टी के वीरेंद्र कुमार ने पर्चा जमा किया. यह शुरुआत बताती है कि पहले दिन प्रत्याशियों ने रणनीति के तहत नामांकन से दूरी बनाए रखी है या शायद नामांकन की प्रक्रिया को अंतिम दिनों के लिए सुरक्षित रखा गया है.

नामांकन की समयसीमा और आयोग की तैयारी
चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के लिए नामांकन 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं दूसरे चरण की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होगी. आयोग ने यह भी बताया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की N.R (नाम वापसी या नामांकन रद्दीकरण से जुड़ी प्रक्रिया) पूरी हो चुकी है. हालांकि पहले दिन उम्मीद से बहुत कम उम्मीदवार सामने आए हैं.

शनिवार और रविवार को नहीं होगा नामांकन
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया स्थगित रहेगी क्योंकि ये दिन सप्ताहांत में आते हैं. ऐसे में अब प्रत्याशियों को 13 अक्टूबर से नामांकन के लिए फिर से मौका मिलेगा. चुनाव आयोग को उम्मीद है कि सोमवार से नामांकन केंद्रों पर भीड़ बढ़ेगी और उम्मीदवारों की संख्या में भी इजाफा होगा.

आगामी दिनों में बढ़ेगा चुनावी तापमान
हालांकि पहले दिन का माहौल शांत रहा, लेकिन प्रशासन और चुनाव आयोग का मानना है कि जैसे-जैसे अंतिम तिथियां नजदीक आएंगी, नामांकन की गति तेज होगी और चुनावी माहौल गरमाने लगेगा. सभी नामांकन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि कोई अव्यवस्था न हो.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की शुरुआत भले ही धीमी हुई हो, लेकिन आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आने की पूरी संभावना है. बड़े नेताओं और प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने के साथ ही चुनावी मैदान की तस्वीर साफ़ होनी शुरू हो जाएगी.

calender
10 October 2025, 09:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag